ब्यावर

पट्टा तो दूर, तीन साल बाद बोले फाइल हो गई गुम

तीन साल से काट रहे चक्कर, अब बोले फाइल हो गई गुम-पट्टा बनाने के लिए काट रहा चक्कर

ब्यावरOct 12, 2021 / 01:02 pm

Bhagwat

पट्टा तो दूर, तीन साल बाद बोले फाइल हो गई गुम

ब्यावर. शहर के गढी थोरियान रोड स्थित गणेश कॉलोनी में पट्टा बनाने के लिए तीन साल पहले आवेदन किया। इसकी पूरी फाइल तैयार कर एवं राशि जमा करवा दी। अब तक आवेदक के पट्टे नही बन सका। अब शिविर शुरु हुए तो आवेदक वापस नियमन शाखा में पहुंचा तो उसको पता चला कि उसकी फाइल ही गुम हो गई। जानकारी अनुसार अमरसिंह ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2017 में पट्टा बनाने के लिए आवदेन किया। इसके लिए सारी खानापूर्ति पूरी करवा दी। केवल आयुक्त के हस्ताक्षर होने शेष थे। अब तक उन्हें पट्टा नहीं मिल सका। अब फाइल नहीं मिलने पर आवेदक ने आयुक्त से मिलकर इस समस्या को बताया। आयुक्त ने वापस फाइल लगाने की सलाह दी। शिविर के दौरान इस मामले को लेकर पार्षदो ने खासा विरोध दर्ज कराया। हालांकि इस मामले में वापस डुप्लीकेट फाइल लगाने की सलाह दी। आवेदक का कहना है कि वों राशि जमा करवा चुके है। इसकी रसीदे उनके पास है। इसके बावजूद अनावश्यक रूप से उन्हें चक्कर कटवाए जा रहे है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.