script…और वों सामने ही धरने पर बैठ गए | beawar | Patrika News

…और वों सामने ही धरने पर बैठ गए

locationब्यावरPublished: Oct 12, 2021 01:13:40 pm

Submitted by:

Bhagwat

शिविर में पार्षद बैठे धरने पर, जताया आक्रोश, नगर परिषद के सभागार में दिया धरना, उपखंड अधिकारी से मिलकर दी शिकायत

...और वों सामने ही धरने पर बैठ गए

…और वों सामने ही धरने पर बैठ गए

ब्यावर. शहर में रोशनी, गंदगी एवं आवारा मवेशियों के जमघट सहित अन्य समस्याओं को लेकर सोमवार को नगर परिषद के सभागार में चल रहे प्रशासन शहरों के संग शिविर में कांग्रेस पार्षदों ने धरना दिया। शाम तक धरने पर बैठे रहने के बाद शाम को उपखंड अधिकारी से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया। शिविर में भी आमजन का काम नहीं होने पर नाराजगी जताई। नगर परिषद के सभागार मे चल रहे शिविर के दौरान रोशनी सहित अन्य समस्याओं को लेकर पार्षद भारत बाघमार पहुंचा। उन्होंने आयुक्त के समक्ष उनकी समस्या को रखा। इसके बाद वों नाराज होकर शिविर में नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए धरने पर बैठ गए। इसके बाद कांग्रेस के अन्य पार्षद भी नगर परिषद पहुंच गए। पार्षदों ने शहर की विविध समस्याओं को लेकर सभागार में ही धरने पर बैठ गए। शाम तक पार्षद धरने पर बैठे रहे। इसके बाद शाम को उपखंड अधिकारी से मिलकर शहर की विविध समस्याओं को बताया। इन समस्याओं पर नगर परिषद की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने पर आक्रोश जताया। शहर की रोशनी व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं का निराकरण करवाने की मांग की। नगर परिषद में धरने के दौरान पार्षद दलपतराज मेवाडा, भरत बाघमार, राजेन्द्र तुनगारिया, घनध्याम फुलवारी, भरत बंधीवाल, भूपेन्द्रपाल पंवार, गोविंद पंडित, सरस्वती शर्मा, राहुल पारीक, शंकर दगदी, रामनिवास सेन, विक्रम सोनी, गिरधारी पोपावत, करूणा जावा सहित अन्य पार्षद शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो