ब्यावर

कोबरा सांप एकाएक आ गया सामने

-करीब एक घंटे तक बैठा रहा कार्यालय में, पकड़कर सुरक्षित क्षेत्र में छुडवाया

ब्यावरOct 13, 2021 / 01:50 pm

Bhagwat

कोबरा सांप एकाएक आ गया सामने

ब्यावर. अजमेर रोड स्थित कृषि उपनिदेशक कार्यालय में मंगलवार को एक सांप आ गया। करीब एक घंटे तक कोबरा सांप कार्यालय परिसर में बैठा रहा। अधिकारियों ने सांप पकडऩे वाले को बुलवाकर उसे सुरक्षित क्षेत्र में छुडवाया। इस दौरान कोबरा ने कई देर तब फन फैलाकर बैठा रहा। पहली बार एक कर्मचारी की सांप पर नजर पडी तो वों घबराकर भागा। इससे कुछ देर के लिए कर्मचारियों में भय बना रहा। जानाकारी अनुसार कृषि उपनिदेशक विस्तार कार्यालय के शौचालय में मंगलवार को साढ़े चार फीट का कोबरा आ गया। कार्यालय की महिला कर्मचारी जब शौचालय की तरफ गई तो कोबरा को देखकर वो चिल्लाई। चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी कर्मचारी उस और भागे। वहां जाकर देखा तो एक कोबरा फन फैलाकर बैठा हुआ था। कृषि उपनिदेशक विनोद छाजेड ने वन विभाग को सूचना दी। उन्होंने कोबरा को पकडऩे में असमर्थता जताई। इसके बाद स्नेक सेवर कैलाश सिंह के मोबाइल नंबर दिए। कृषि विभाग के कर्मचारियों से घटना की जानकारी मिलने पर कैलाश सिंह तुरंत कृषि कार्यालय पहुंचे। उन्होंने शौचालय में बैठे कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोडा

Home / Beawar / कोबरा सांप एकाएक आ गया सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.