scriptनौनिहाल अनसुने नायक एवं 2047 की परिकल्पना लिखेंगे प्रधानमंत्री को | beawar | Patrika News

नौनिहाल अनसुने नायक एवं 2047 की परिकल्पना लिखेंगे प्रधानमंत्री को

locationब्यावरPublished: Nov 30, 2021 09:31:35 pm

Submitted by:

Bhagwat

-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नवाचार, बीस दिसम्बर तक चलेगा कार्यक्रम, चौथी से बारहवीं तक विद्यार्थी ले सकेंगे हिस्सा

नौनिहाल अनसुने नायक एवं 2047 की परिकल्पना लिखेंगे प्रधानमंत्री को

नौनिहाल अनसुने नायक एवं 2047 की परिकल्पना लिखेंगे प्रधानमंत्री को,नौनिहाल अनसुने नायक एवं 2047 की परिकल्पना लिखेंगे प्रधानमंत्री को,नौनिहाल अनसुने नायक एवं 2047 की परिकल्पना लिखेंगे प्रधानमंत्री को

ब्यावर.आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम के अनसुने नायक व 2047 के भारत की परिकल्पनासे स्कू ली बच्चे प्रधानमंत्री को अवगत कराएगे। इसके लिए ब्यावर डाक मण्डल ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की है। इसके लिए पोस्टकार्ड छपवाए गए है। इसमें विभिन्न स्कूलों के कक्षा 4 से 12 के विद्यार्थी प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लेखन के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के अनसुने नायक व 2047 में मेरा भारत की परिकल्पना में से किसी भी एक विषय पर प्रधानमंत्री को अपने विचारो से अवगत कराएगे। यह अभियान भारतीय डाक विभाग एवं स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार के सयुक्त तत्वावधान में ब्यावर मंडल के विभिन्न स्कूलों में एक दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक चलाया जाएगा। इस अभियान में केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय के साथ-साथ सभी स्कूलों के कक्षा 4 से 12 तक केविद्यार्थी भाग ले सकेंगे। डाक मंडल अधीक्षक घेवर चन्द एवं सहायक अधीक्षक कैलाश चौधरी ने डाक मंडल के अंतर्गत आने वाली समस्त विद्यालयों से अपने डाक कर्मचारीयों के मार्फत जरिए सम्पर्क किया। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से पोस्टकार्ड लेखन अभियान के बारे में दिए गए निर्देशो के बारे में अवगत कराया गया। विद्यार्थियों की ओर से लिखे जाने वाले पोस्टकार्ड की मांग पत्र मांगे गए है। जिसमे 257 विद्यालयों की ओर से 48 हजार पोस्टकार्ड का मांग पत्र डाक विभाग को दी गई है। विद्यालयों की मांग अनुसार विद्यालयों में पोस्टकार्ड सप्लाई किए जा रहे है। पोस्टकार्ड लेखन के लिए उपयोग में की जाने वाली भाषा अंगे्रजी, हिंदी और संविधान की सभी अधिसूचित भाषाओ का उपयोग कर सकेंगे। प्रत्येक विद्यालय से दस पोस्टकार्ड को करेंगे अपलोडप्रत्येक विद्यालय से सर्वोत्तम विचारो वाले अधिकतम 10 पोस्टकार्ड को छांटकर सभी प्रविष्टियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इन सर्वश्रेष्ठ 10 पोस्टकार्डो को सम्बन्धित स्कूल की ओर से स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो