script

मार्गाधिकार छोड़ बिना ही…

locationब्यावरPublished: Jan 20, 2022 12:41:27 pm

स्वायत शासन विभाग ने थमाया आरोप पत्र, सात दिन में मांगा जवाब, साठ फीट मार्गाधिकार नहीं छोडने का मामला, 15 दिवस के लिए लगाए थे आयुक्त, लम्बे समय से स्थायी आयुक्त का पद चल रहा है रिक्त

मार्गाधिकार छोड़ बिना ही...

मार्गाधिकार छोड़ बिना ही…

ब्यावर. नगर परिषद में प्रशासन शहरों के संग शिविर में स्वायत शासन विभाग ने स्वयं माना कि आशातीत सफलता नहीं मिल सकी। इस कारण से दो जिम्मेदार अधिकारियों को संतोषजनक काम नहीं दर्शाने पर आरोप पत्र दिए गए थे। इनमें ब्यावर नगर परिषद भी शामिल रही। गिनती की संख्या में जारी हुए पट्टों में मार्गाधिकार छोड बिना ही पट्टे जारी करने का मामला सामने आया है। स्वायत शासन विभाग ने इसको गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी को आरोप पत्र थमाया। उन्हें सात दिन में लिखित कथन प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए है। प्रशासन शहरों के संग शिविर में आमजन को राहत देने के लिए स्वायत शासन विभाग की ओर से कई प्रकार की राहत दी गई। ताकि आमजन को शिविर का लाभ मिल सके। इन शिविरों में आमजन को राहत नहीं मिल सकी। इसके चलते शिविरों में आशातीत काम नहीं होने पर एक आयुक्त शमीम को आरोप पत्र दिया गया। जबकि इनसे पहले 15 दिन के लिए आयुक्त का काम संभालने वाले भगवतसिंह परमार को मार्गाधिकार सुनिश्चित के बिना ही भूखंडों के पट्टे जारी करने को लेकर आरोप पत्र थमाया गया है। प्रशासन शहरों के संग शिविर में आमजन को पट्टे मिलने की गति धीमी रही तो कायदों को दरकिनार कर पट्टे जारी करने के मामले भी सामने आए है। नगर परिषद में पिछले लम्बे समय से आयुक्त का पद रिक्त चल रहा है। ऐसे में प्रशासन प्रशासन शहरों के संग शिविर के दौरान काम प्रभावित नहीं हो। इसको लेकर 15-15 दिन के लिए आयुक्त लगाए जा रहे है। इसी प्रकार स्वायत शासन विभाग ने 12 नवम्बर से लेकर 26 नवम्बर तक नसीराबाद के अधिशाषी अधिकारी भगवतसिंह परमार को ब्यावर नगर परिषद आयुक्त का कार्यभार दिया गया। इस दौरान मार्गाधिकार साठ फीट की सुनिश्चतता के बिना ही भूखंडों के पट्टे जारी कर दिए गए। आरोप पत्र में उल्लेखित है कि मार्गाधिकार में आने वाली भूमि का नगर परिषद में समर्पण नि:शुल्क के निर्देश भी पत्रावली पर दिए गए थे। इसके बावजूद उक्त निर्देशों की अवहेलना कर मार्गाधिकार की सुनिश्चितता एवं नि:शुल्क भूमि सर्मपण की कार्यवाही किए बिना ही पट्टे जारी कर दिए गए। ऐसे में कार्यालय उपनिदेशक क्षेत्रीय स्थान निकाय विभाग अजमेर के उपनिदेशक ने को लेकर आरेाप पत्र थमाया गया है। इसमें सात दिवस में लिखित कथन प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए है। गौरतलब है कि इससे पहले प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान न्यूनतम उपलब्धि होने के कारण दो अधिकारियों को आरोप पत्र जारी किए गए हैं। नगर परिषद की ओर से प्रशासन शहरों के संग शिविर में महज 14 पट्टे ही जारी किए जा सके है। इस पर आयुक्त को आरोप पत्र जारी किए गए है। स्थानीय निकाय विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुपमा टेलर ने स्थानीय निकायों में प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के दौरान दिसम्बर माह में सन्तोषजनक प्रगति नहीं दर्शाने वाले दो अधिकारियों के विरूद्ध आरोप पत्र जारी किए गए है। एक दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक ब्यावर नगर परिषद से मात्र 14 पट्टे तथा बिजयनगर नगरपालिका के द्वारा मात्र 23 पट्टे जारी किए गए है। इस कारण ब्यावर नगर परिषद आयुक्त शमीम तथा बिजयनगर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी विकास कुमावत को आरोप पत्र जारी किए गए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो