यह मिलेगा इनाम मंडी स्तर परप्रथम पुरुस्कार -25 हजार द्वितीय पुरुस्कार - 15 हजार तृतीय पुरुस्कार - दस हजार खंड स्तर पर प्रथम पुरुस्कार -50 हजार द्वितीय पुरुस्कार - 30 हजार
तृतीय पुरुस्कार - बीस हजार राज्य स्तर पर प्रथम पुरुस्कार -ढाई लाख द्वितीय पुरुस्कार - डेढ लाख तृतीय पुरुस्कार - एक लाख इनका कहना है... इनाम के माध्यम से विक्रय करने तथा ईपेमेंट के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने के लिए काश्तकारों को प्रेरित करने के लिए इनाम योजना शुरु की गई है। इसमें काश्तकारों की ओर से उपज को कृषि मंडी में इनाम के माध्यम से विक्रय करने पर कू पन दिया जाएगा। इनमें मंडी व खंड स्तर पर छह-छह माह एवं राज्य स्तर पर वर्ष में एक बार लॉटरी निकाली जाएगी। ताकि काश्तकारों को उपज का पूरा मूल्य मिले एवं मंडी में जिंसों की आवक भी बढ़े।
-महेश शर्मा, सचिव, कृषि उपज मंडी, ब्यावर