इसलिए बढ गई परेशानी... पेंशन के लिए सत्यापन करवाने के दौरान अगर फिंगर स्केन नहीं होती है तो मोबाइल पर ओटीपी का विकल्प भी दिया गया है। मोबाइल नम्बर आधार से लिंक होना चाहिए। अधिकांश बुजुर्गो के मोबाइल नम्बर नहीं है। अगर परिवारजन के मोबाइल नम्बर है भी तो वों उनके आधार नम्बर से लिंक नहीं हो रखे है। इस कारण से इसका ओटीपी नहीं आ पा रहा है। इसके चलते उनका सत्यापन नहीं हो पा रहा है।
इनका कहना है... क्षेत्र के कई बुजुर्गो के फिंगर स्केन नहीं हो पाने के कारण सत्यापन नहीं हो पा रहा है। इसके चलते वों बार-बार चक्कर काट रहे है। इसके बावजूद सत्यापन नहीं हो पाने से बुजुर्ग परेशान हो रहे है।
-कानाराम गुर्जर, जनप्रतिनिधि