वितीय वर्ष बीता और वों चक्कर कटवाते रहे...
इन्द्रा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लंबित प्रकरणों का मामला, पत्रिका ने उठाया था प्राथमिकता से प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के दिए निर्देश
ब्यावर
Published: March 31, 2022 01:49:30 pm
ब्यावर. इन्द्रा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आवेदन करने वालों को अब जल्द ही लोन मिलने की आशा जगी है। उपखंड प्रशासन ने लंबित पड़े दो हजार से अधिक प्रकरणों के निस्तारण को लेकर बैठक अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें लंबित प्रकरणों के निस्तारण में आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की। इनका एक पखवाड़े में निस्तारण करने के निर्देश दिए। एेसे में अब तक नगर परिषद एवं बैंक के चक्कर लगा रहे आवेदकों को राहत मिलने की राह खुली है। पत्रिका ने आवेदकों को लोन नहीं मिल पाने की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। उपखंड अधिकारी व आयुक्त राहुल जैन ने बुधवार को बैक अधिकारियों के साथ उपखंड कार्यालय मे ंबैठक की। इस बैठक में लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। बैठक में बैंक अधिकारियों तथा प्रतिनिधियों को करीब एक पखवाड़े में लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। गौरतलब है कि इन्द्रा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दो हजार ३८५ जनों ने आवेदन किया। इनमें से महज २१५ जनों को ही लोन स्वीकृत हो सका। एक पखवाडे बाद होगी समीक्षा बैठक बैठक में बताया कि आगामी 15 दिनों में योजना की एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें लंबित चल रहे प्रकरणों के निस्तारण एवं शेष रहने वाले आवेदकों में जो कमियां सामने आएगी। उस पर चर्चा की जाएगी। कमियां करवाएं दुरुस्तप्रशासन ने जिन आवेदकों के आवेदन पत्रों में कमी या त्रुटी है। उसे ई-मित्र पर जाकर दुरूस्त करवाने की सलाह दी है ताकि योजना का लाभ मिल सके। इन प्रकरणों का निस्तारण जल्द किया जा सके। इसको लेकर जिन आवेदकों के कोई खामी सामने आएगी तो उन्हें यह जानकारी भी संबंधित कर्मचारी की ओर से भी उपलब्ध करवाई जा सकेगी। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने २५ मार्च के अंक में मार्च क्लोचिंग के दबाव में दो हजार के सपने क्लोज...शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। इमसें इन्द्रा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदकों की परेशानी एवं लंबित प्रकरणों को लेकर प्रमुखता से मामले को उठाया। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने बैकों के अधिकारियों को बुलवाकर लंबित प्रकरणों का निस्तारण एक पखवाड़े में करवाने के निर्देश दिए।

वितीय वर्ष बीता और वों चक्कर कटवाते रहे...
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
