जगमगाएं दीप, हुई आतिशबाजी, देवों के धरे रुप
-नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर विविध आयोजन : दियों की रोशनी से जगमगा उठा बिचड़ली तालाब
ब्यावर
Published: April 01, 2022 09:15:12 pm
ब्यावर. नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को सुभाष उद्यान में मेले का आयोजन हुआ। बिचड़ली तालाब में शहरवासियों ने दीपदान किया तो मनमोहक आतिशबाजी देर तक चली। बच्चे विविध देवों का रुप धरकर सुभाष उद्यान पहुंचे। इस दौरान तालाब की पाल पर बडी संख्या में लोग पहुंचे।नववर्ष की पूर्व संध्या पर नवसंवत्सर समिति की ओर से सुभाष उद्यान स्थित बिचडली तालाब की पाल पर दीपदान, महाआरती तथा मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान तालाब की पाल पर शहरवासियों का रैला उमड़ पड़ा। शहरवासियों ने आटे से बने दीपकों को जलाकर तालाब में विसर्जित किए तो तालाब जगमग रोशनी से नहा उठा। तालाब का नजारा देखते ही बन रहा था। विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक व धार्मिक संगठनों के कार्यकत्र्ताओं तथा महिलाओं ने एकसाथ तालाब में दीपदान किया। इस मौके पर तालाब की पाल पर आतिशबाजी की गई। मेले में शहरवासियों तथा महिलाओं ने बच्चों के साथ झूले-चकरी का भी आंनद लिया तथा बच्चों ने चाट-पकौडी का भी लुत्फ उठाया। श्रीमद भागवत प्रभात फैरी परिवार की ओर से सुभाष उद्यान से संध्याकालीन फैरी निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में प्रभातफैरी परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। सुभाष उद्यान से शुरू हुई संध्या फैरी भारत माता सर्किल से होते हुए रघुनाथजी के बडे मंदिर पहुंची। जहां पर भगवान की आरती उतार कर राष्ट्र, समाज तथा परिवार की खुशहाली की कामना की गई। इस दौरान फैरी में शामिल सदस्यों को श्रीफल भेंट किए गए। दीपदान कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी राहुल जैन, सभापति नरेश कनोजिया, नवसंवत्सर समिति के अध्यक्ष अतुल बंसल, आनंद बसंल, नितेश गोयल, संजय, दिलीप बाबेल, कमल जिंदल, सुरेश वैष्णव, पवन जैन, त्रिलोक शर्मा, प्रवीण जैन, अंगदराम अजमेरा, अर्चना लोहिया, वर्षा चंदनानी, राजेश्वरी यादव, तारा सोनी, प्रीति शर्मा तथा ललिता जालान उपस्थित रहे।

जगमगाएं दीप, हुई आतिशबाजी, देवों के धरे रुप
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
