दौडभाग बन न जाए संकट दायक
अमृतकौर चिकित्सालय: मदर चाइल्ड विंग की गायनिक ओटी का मामला, नई ऑटो क्लेव खरीदने तक वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे, गायनिक ओटी में नर्सिग स्टाफ बदला
ब्यावर
Published: April 28, 2022 08:40:13 pm
ब्यावर. अमृतकौर चिकित्सालय की मदर चाइल्ड विंग की गायनिक ओटी के लिए नया ऑटो क्लेव खरीदने की प्रक्रिया शुरु की गई। नया ऑटो क्लेव खरीदने तक वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने ऑटो क्लेव की क्षमता सहित अन्य बिन्दुओं पर जानकारी ली। ताकि उसके अनुरुप ऑटो क्लेव खरीदने के लिए टेंडर निकाले जा सके। जबकि अस्पताल प्रशासन ने नर्सिग स्टाफ में बदलाव किया है। मदर चाइल्उ विंग की गहन चिकित्सा इकाई में स्टाफ बढाकर संख्या दस कर दी है। अमृतकौर चिकित्सालय के मदर चाइल्ड विंग के गायनिक ऑपरेशन थियेटर का ऑटो क्लेव गत अक्टूबर माह से खराब पड़ा है। तब से ही ऑपरेशन थियेटर के उपकरणों को ऑटो क्लेव करने के लिए लेबर रूम एवं शिशु वार्ड में जाना पड़ता है। इस समस्या को लेकर पत्रिका ने बुधवार के अंक में हादसे के बाद नही ंचेता अस्पताल प्रशासन, छह माह से ऑटो क्लेव खराब...शीर्षक से समाचार को प्रकाशित कर इस मामले को प्रमुखता से उठाया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने नए ऑटो क्लेव खरीद की क्षमता सहित अन्य आवश्यकता की जानकारी ली। तब तक वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर अलग-अलग शाखाओं से जानकारी ली। स्टाफ में किया बदलावमेल मेडिकल वार्ड में सेवारत अरविंद फुलवारी को गायनिक ऑपरेशन थियेटर मदर चाइल्ड विंग में लगाया गया है। जबकि एमसीएच विंग लेबर रुम में कार्यरत अंकुश प्रजापति को अग्रिम आदेश तक एसएनसीयू वार्ड में लगाया है। इसी प्रकार छिनू नर्स ग्रेड द्वितीय को गायनिक ओटी से एसएनसीयू वार्ड में लगाया है। अब एसएनसीयू वार्ड में स्टाफ बढाकर संख्या दस कर दी है। गौरतलब है कि गत दिनों एसएनसीयू वार्ड में वार्मर के ओवरहीट होने के बाद दो बच्चे झुलस गए थे। उस समय स्टाफ कम होने की समस्या बताई थी।
इनका कहना है....
गायनिक ओटी में आवश्यकता के अनुरुप क्षमता वाला ऑटो क्लेव को लेकर रिपोर्ट ली है। इसकी खरीद को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरु कर रहे है। नया ऑटो क्लेव आने तक वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
- डॉ. दिलीप चौधरी, पीएमओ, अमृतकौर चिकित्सालय

दौडभाग बन न जाए संकट दायक
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
