scriptकॉटन फैक्ट्री धधकी | beawar | Patrika News

कॉटन फैक्ट्री धधकी

locationब्यावरPublished: May 26, 2022 09:23:30 pm

Submitted by:

Bhagwat

-रीको औद्योगिक क्षेत्र : शाम तक आग पर पूरी तरह से नहीं पाया जा सका काबू

कॉटन फैक्ट्री धधकी

कॉटन फैक्ट्री धधकी

ब्यावर. अजमेर रोड स्थित रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गोल्डन कॉटन फैक्ट्री में बुधवार को अचानक आग लग गई। इससे कॉटन ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते कॉटन जलने लगी। इससे रीको में धुआं ही धुआं हो गया। आग लगने की जानकारी लगने पर मौके पर भीड एकत्र हो गई। सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में माल निकालने का एक ही रास्ता होने से कॉटन को बाहर निकालने में खासी परेशानी हुई। शाम तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका।रीको गोल्डन कॉटन फैक्ट्री में बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते कॉटन ने आग पकड ली। इसका पता चलते ही खाना खा रहे श्रमिक दौड कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कॉटन की गांठें हटाना शुरू किया, लेकिन आग तेजी से बढती गई। जानकारी मिलने पर नगर परिषद से दमकल मौके पर पहुंची आग बुझाना शुरू किया। लपटें तेजी से बढ़ने पर श्री सीमेंट, अम्बुजा सीमेंट एवं अजमेर से दमकल पहुंची। आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बावजूद गांठों में हल्की आग जारी रही। नगर परिषद के अग्निशमन अधिकारी लक्ष्मीनारायण भाटी सहित टीम आग बुझाने में जुटी रही। उन्होंने बताया कि आग पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से मौके पर पुलिस भी तैनात रही।
दीवार तोड निकाली गांठेंकॉटन फैक्ट्री से गांठें निकालने के लिए एक दीवार को तोडा गया, ताकि सही माल को निकाला जा सके। आस-पास अन्य फैक्टि्यों की दीवार होने से गांठें निकालने में परेशानी हुई। एक तरफ की दीवार तोडकर माल बाहर निकाला गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो