मिल गेट रेलवे फाटक के बाहर कई कॉलोनियां विकसित होने एवं कई गांवों को शहर से जोड़ने वाला मार्ग होने से लोगों की खासी आवाजाही रहती है। ऐसे में फाटक के बंद होने पर वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है। ऐसा दिन में कई बार होता है। यहां पर लम्बे समय से अंडरब्रिज बनाए जाने की मांग भी की जा रही है। अब तक यह मांग पूरी नहीं हो सकी है। डीएफसी ट्रेक के बाद यहां पर ओवरब्रिज बना दिया गया, लेकिन पुराने ट्रेक पर समपार फाटक ही है। यहां पर अंडरिब्रज बनाए जाने की मांग पूरी नहीं हो सकी।