scriptपॉलीथिन पर रोक बेअसर, हर रोज 11 टन का कचरा | beawar | Patrika News

पॉलीथिन पर रोक बेअसर, हर रोज 11 टन का कचरा

locationब्यावरPublished: Aug 15, 2022 09:37:41 am

Submitted by:

Bhagwat

सिंगल यूज पॉलीथिन पर रोक लगे बीता डेढ माह

पॉलीथिन पर रोक बेअसर, हर रोज 11 टन का कचरा

पॉलीथिन पर रोक बेअसर, हर रोज 11 टन का कचरा

ब्यावर. शहर से प्रतिदिन इकट्टा होने वाले साठ टन कचरे में 11 टन पॉलीथिन कचरा होता है। यह कचरा नगर परिषद के 23 ऑटो टीपर, ट्रेक्टर ट्रॉली एवं डंपर के जरिए डंपिग यार्ड में डाला जा रहा है। कुछ स्थानों पर खाली पड़ी जमीन पर भी इसे डंप किया जा रहा है। कचरा निस्तारण को लेकर कई दावे किए गए लेकिन प्रभावी निगरानी व इच्छाशक्ति के अभाव में उन पर अमल नहीं हुआ। सिंगल यूज पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगे डेढ माह बीत चुका है। एक माह में 480 किलो पॉलीथिन जब्त कर एक लाख 45 हजार रुपए जुर्माना किया गया। इसके बावजूद शहर में प्रतिदिन उपयोग की जाने वाले पॉलीथिन के आंकड़े में कमी नहीं आ सकी है। अब भी लगभग 11 टन पॉलीथिन का कचरा प्रतिदिन संग्रहित हो रहा है। इसके चलते डंपिग यार्ड में पॉलीथिन का लगने वाला ढेर कम नहीं हो सका है।
चार टन का निस्तारण, अब वो भी थमा
एक नजर में आंकड़े

60 टन कचरा प्रतिदिन होता है संग्रहित

11 टन कचरा होता है पॉलीथिन का

445 कर्मचारी लगे हैं निस्तारण में
23 ऑटो टिपर से होता कचरा संग्रहण

22 अस्थाई कचरा डिपो से डंपिंग यार्ड में ले जाते हैं कचरा

03 ट्रेक्टर-ट्रॉली, एक डम्पर, दो जेसीबी आती हैं काम

1.45 लाख रुपए एक माह में जुर्माना
480 किलो पॉलीथिन जब्त
यह करना होगा सुधार

घर से थैला लेकर निकलें

दूध वाले से थैली में दूध न लें

पॉलीथिन का उपयोग न करें और न करने दें

चाय के लिए कुल्हड का हो उपयोग
कागज प्लास्टिक की जगह स्टील के गिलास का हो उपयोग
नगर परिषद द्वारा स्थापित मेटेरियल रिकवरी फेसेलिटी सेंटर (एमआरएफ यूनिट) यूनिट की प्रतिदिन चार टन कचरा निस्तारण की क्षमता है। इसका संचालन कुछ समय तक तो किया गया।इसके बाद से ही यह यूनिट बंद पड़ी है। ऐसे में अब यह कचरा भी ट्रेंचिंग ग्राउड में ही डाला जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो