scriptसीज दुकानें खोलने का मामला गर्माया | beawar : dispute arises on shops | Patrika News

सीज दुकानें खोलने का मामला गर्माया

locationब्यावरPublished: Aug 02, 2019 07:48:05 pm

Submitted by:

tarun kashyap

पार्षदों ने आयुक्त को सौपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग, सीजर कमेटी की बैठक पांच को

beawar

सीज दुकानें खोलने का मामला गर्माया

ब्यावर. स्टेशन मार्ग पर बिना अनुमति के सीज दुकानों को खोलने का मामला गरमा गया है। पार्षदों ने नगर परिषद प्रशासन की अनदेखी कर मनमर्जी से सीज दुकानों को खोलने वालों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज करवाने की मांग की है। इसके साथ ही अलग-अलग मापदंडों को ध्यान में रखकर कार्रवाई करने की मांग की है। इसके अलावा नियमों के विपरित किए गए अन्य निर्माण पर भी संत कार्रवाई की मांग की है। इस प्रकरण में शुक्रवार को निर्णय किया जाना था लेकिन इसको पांच तारीख तक टाल दिया है। अब पांच तारीख को इस संबंध में बैठक होगी। जिसमें सीज दुकानों के गुण अवगुण का आंकलन कर निर्णय लिया जाएगा। स्टेशन मार्ग पर बनी दुकानों को पूर्व मे सीज किया गया था। इन दुकानों में से नौ दुकानों को नगर परिषद की बिना अनुमति के ही गुरुवार को खोल दिया गया। इसकी जानकारी मिलते ही नगर परिषद का दस्ता मौके पर पहुंच गया। इस कार्रवाई को लेकर जानकारी जुटाई। बाद में बिना अनुमति सीज खोलने वाले आयुक्त से मिला। दुकानों को वापस बंद कर नगर परिषद को चाबिया सौप दी। इस मामले में शुक्रवार को कार्रवाई होनी थी लेकिन अब इसका आयोजन पांच अगस्त को होगा। इस मामले में पार्षदों ने आयुक्त को ज्ञापन सौपा। इसमें बिना अनुमति के सीज दुकानों को खोलने पर विरोध दर्ज कराया। इनके खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में ज्ञानदेव झंवर, लीला प्रजापति, विजेन्द्र प्रजापति, सीमा शर्मा, विनोद खाटवा, मोहनलाल सहित अन्य शामिल रहे।
पांच को होगी बैठक
शहर में सीज किए गए प्रकरणोंं के संबंध में पांच अगस्त को बैठक होगी। इसमें सीज किए गए प्रकरणों पर सुनवाई होगी। बिना अनुमति सीज दुकाने खोलने वाले डीएलबी से आदेश करवाकर लाए। इसमें गुण-अवगुण का आंकलन करने के बाद निर्णय करने के आदेश दिए है। परिषद प्रशासन व दुकान मालिक के बीच इस संबंध में निर्णय होना है। इस मामले में पार्षदों के उठाने से यह मामला गरमाता नजर आ रहा है।
इनका कहना है…
बिना अनुमति सीज खोलने के मामले में पार्षदों ने ज्ञापन दिया। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-राजेन्द्रसिंह, आयुक्त, नगर परिषद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो