scriptइस कारण बिगड़ी बात , पार्षद हुए खफा | beawar: nagar parishad | Patrika News

इस कारण बिगड़ी बात , पार्षद हुए खफा

locationब्यावरPublished: Oct 10, 2019 03:31:11 pm

Submitted by:

tarun kashyap

विधायक का नाम नहीं होने पर विरोध, बदलेगा शिलालेख,अम्बेडकर भवन के उद्घाटन का मामला, भाजपा पार्षदों ने जताया एतराज

इस कारण बिगड़ी बात , पार्षद हुए खफा

इस कारण बिगड़ी बात , पार्षद हुए खफा

ब्यावर. निकाय चुनाव नजदीक आने के साथ ही उद्घाटन व शिलान्यास का दौर शुरु हो गया है। चुनाव से पहले ही माहौल बनने लगा है। शहर के उदयपुर रोड स्थित अम्बेडकर भवन के बुधवार को उद्घाटन के दौरान कुछ एेसा ही नजारा दिखा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पारस पंच व सभापति कमला दगदी ने फीता काटकर अम्बेडकर भवन का उद्घाटन किया। वहीं उद्घाटन से पहले शिलालेख पर विधायक का नाम अंकित नहीं किए जाने का भाजपा पार्षदों ने विरोध दर्ज कराया।उदयपुर रोड पर पानी की टंकी के पास अम्बेडकर भवन का निर्माण किया गया है। इस भवन का बुधवार को उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान शिलालेख पर विधायक शंकरसिंह रावत का नाम नहीं होने पर भाजपा के पार्षद विनोद खाटवा, रविन्द्र जॉय एवं मंडल महामंत्री सुभाष राठी ने विरोध जताया। पार्षद विनोद खाटवा व रविन्द्र जॉय ने आयुक्त के समक्ष स्थानीय विधायक का शिलालेख पर नाम नहीं होने को लेकर गहरी आपत्ति दर्ज कराई। मौके पर शिलालेख में विधायक का नाम लिखवाने का आश्वासन दिए जाने के बाद विरोध कर रहे पार्षद शांत हुए। शिलान्यास शिलालेख स्थान बदलने का आरोपपार्षद विनोद खाटवा ने आरोप लगाया कि पूर्व में अम्बेडकर भवन के शिलान्यास का शिलालेख जहां लगाया गया था। उस शिलालेख को नियत स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर लगा दिया गया। भाजपा पार्षदों ने इस पर भी विरोध जताया।
आयुक्त, नगर परिषद, ब्यावर राजेन्द्रसिंह का कहना है अम्बेडकर भवन का उद्घाटन किया गया। शिलालेख में विधायक का नाम नहीं होने का मामला सामने आया है। इस पर नीतिगत रुप से निर्णय किया जाएगा। चुने हुए जनप्रतिनिधियों को सम्मान दिया जाएगा। शिलालेख नया लगाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो