चुनावी साल में निखरेगा शहर
ब्यावरPublished: Feb 28, 2023 08:39:03 am
सभापति व आयुक्त कक्ष बनेगा : जिला क्षय निवारण केन्द्र का नवीनीकरण का काम शुरू


चुनावी साल में निखरेगा शहर
ब्यावर. विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दल जमीनी हकीकत को टटोलने में जुट गए हैं। वहीं शहर में सालों से जिन काम की दरकार थी वो इस चुनावी साल में पूरी हो सकेगी। इसको लेकर संबंधित विभागों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। नवम्बर माह आने तक शहर में कई भवन निखरे-निखरे नजर आएंगे तो कई सड़कों की हालत सुधर जाएगी। इसको लेकर विभागीय स्तर पर काम शुरू करने की कवायद तेज हो गई है।