scriptbeawar news | रंगमंच पर बिखेरे फैशन के जलवे | Patrika News

रंगमंच पर बिखेरे फैशन के जलवे

locationब्यावरPublished: Feb 28, 2023 08:57:31 am

Submitted by:

Bhagwat Singh

ब्यावर में फैशन शो का आयोजन बड़े शहरों के मापदंडों के अनुरूप

रंगमंच पर बिखेरे फैशन के जलवे
रंगमंच पर बिखेरे फैशन के जलवे
ब्यावर. वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय परिसर में फैशन शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रतियोगियों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। आकर्षक रोशनी से सजे रंगमंच पर युवतियों ने फैशन का प्रदर्शन किया। इसमें बडी संख्या में प्रतियोगियों ने भाग लिया। वर्द्धमान शिक्षण समिति के तत्वावधान में वर्द्धमान पी जी गर्ल्स कॉलेज के फैशन डिजाइन एण्ड मेकअप आर्टिस्ट डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित वर्द्धमान फैशन शो फॅाल इन्ट फैशन का आयोजन किया। जिसमें 60 से अधिक मॉडल्स शामिल हुई। आयोजन की मुख्य अतिथि मॉडल मिसेज इंडिया क्वीन, मिसेज इण्डिया यूनिवर्स ब्यूटी स्माइल परिधि भटनागर थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पन्नालाल कोठारी ने की। वर्द्धमान फैशन शो- 2023 फॉल इन्टू फैशन में बेस्ट रैम्प वॉक गायत्री, अलफिया बानो और श्रेया रही। बेस्ट डिजाइनर रविना, तेजस्वनी एवं पूजा जांगिड़, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट प्रेमलता, बेस्ट हेयर आर्टिस्ट मुस्कान, फैशन डिजाइनिंग टॉपर दीपिका मेहता, मेकअप आर्टिस्ट टॉपर खुशी बिनायकिया ने प्राप्त किया। फैशन शो में निर्णायक वर्षा तापड़िया, मेघा अग्रवाल, इशिका जैन रहीं। फैशन इंस्टीट्यूट की फैशन डिजाइनर व्याख्याता छवि गरवाल , सौम्या जैन, रितु प्रजापति के निर्देशन में संस्थान में ही तैयार किए गए। मॉडल्स का मेकअप मेकअप आर्टिस्ट डिपार्टमेन्ट की व्याख्याता सुमन अग्रवाल के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मिसेज इंडिया क्वीन, मिसेज इण्डिया यूनिवर्स ब्यूटी स्माइल -परिधि भटनागर ने कहा कि यह आयोजन बड़े शहरों के मापदंडों के हिसाब से उच्च स्तरीय है। छात्राओं ने जो क्रिएशन दिए है वह आला दर्जे के है। कार्यक्रम के समापन पर समिति मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष जवरीलाल शिशोदिया, उपाध्यक्ष सम्पतराज छल्लाणी, प्रकाश चन्द गदिया, कोषाध्यक्ष रमेशचंद मेडतवाल, प्रचार मंत्री दीपचंद कोठारी, चंदूलाल कोठारी, धनपतराज श्री श्रीमाल, अकादमिक प्रभारी डॉ नीलम लोढ़ा मौजूद रहे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.