scriptbeawar news | आशियाने का सपना पाले आठ माह से वृद्धा काट रही चक्कर | Patrika News

आशियाने का सपना पाले आठ माह से वृद्धा काट रही चक्कर

locationब्यावरPublished: Feb 28, 2023 09:05:32 am

Submitted by:

Bhagwat Singh

नहीं हो रही सुनवाई : पीएम आवास योजना की एक भी किस्त नहीं मिली

आशियाने का सपना पाले आठ माह से वृद्धा काट रही चक्कर
आशियाने का सपना पाले आठ माह से वृद्धा काट रही चक्कर
ब्यावर. शहर के कई जरूरतमंद परिवारों ने अपने आशियाने का सपना पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया। इसके तहत कई आवेदकों को दो किस्त जारी हो चुकी है। जबकि कुछ आवेदक अब भी किस्त राशि के मिलने के इंतजार में है। इस मामले को लेकर वे प्रतिदिन नगर परिषद के चक्कर काट रहे है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। मानगंज मोहल्ला निवासी 84 वर्षीय सुगनीदेवी ने भी करीब आठ माह पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था। आठ माह बीत जाने के बावजूद अब तक उन्हें पहली किस्त भी जारी नहीं हो सकी है। जबकि सुगनीदेवी कई बार नगर परिषद के चक्कर काट चुकी है। इसके बावजूद संबंधित शाखा वाले इसकी सुनवाई नहीं कर रहे है। हर बार कोई न कोई कारण बताकर उन्हें रवाना कर देते है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.