scriptमौसम की मार, बढ़े बीमार | beawar: patients increased in hospital | Patrika News

मौसम की मार, बढ़े बीमार

locationब्यावरPublished: Jul 24, 2019 05:12:21 pm

Submitted by:

tarun kashyap

अमृतकौर चिकित्सालय : मरीजों की भरमार

beawar

मौसम की मार, बढ़े बीमार

ब्यावर. मौसम बदलने के साथ ही मौसमी बीमारी के रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। अस्पताल का आउटडोर करीब डेढ हजार के करीब पहुंच गया है। उल्टी-दस्त, सर्दी, खासी व जुकाम के रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। हालात यह है कि मरीजों की कतार काउंटर से लेकर दरवाजे के बाहर तक पहुंच रही है। अमृतकौर चिकित्सालय में पाली, राजसमंद, भीलवाडा जिले के ब्यावर से सटे क्षेत्रों के मरीज आते है। यहां पर प्रतिदिन साठ फीसदी मरीज सर्दी-जुकाम, खांसी बुखार के आ रहे है। इसके अलावा उल्टी दस्त के मरीज भी आ रहे है। चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को कतार की समस्या से जुझना पड़ रहा है। मरीज के आने पर पर्ची कटवाने के लिए कतार में लगना पड़ता है। इसके बाद चिकित्सक को दिखाने के लिए फिर से कतार में इंतजार करना पड़ता है। इसके बाद अगर चिकित्सक जांच लिख दे तो फिर वहां पर भी कतार में खड़ा रहना पड़ता है। ऐसे में एक मरीज की जांच करवाने में पूरा दिन तक लग जाता है। जबकि कुछ चिकित्सकों के आउटडोर में कक्ष व नाम प्लेट लगी है। अधिकांश समय चिकित्सकों के कक्ष खाली ही नजर आते है।
इनका कहना है…
अस्पताल में आने वाले मरीज में से करीब साठ फीसदी मरीज सर्दी जुकाम, खासी, उल्टी व दस्त के आ रहे है। मौसम में पूरा बचाव रखे और बीमार होने पर तुरन्त चिकित्सक से परामर्श लें।
डॉ. सुनील कुमावत, चिकित्सक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो