तीन जिलों की सरहद से मिलती है अवैध ढक्कन के खेप
ब्यावरPublished: May 26, 2023 10:27:32 am
आबकारी की कार्रवाई : अवैध शराब का कारोबार करने के आरोपी को न्यायालय में किया पेश, एक दिन के रिमांड पर सौंपा


तीन जिलों की सरहद से मिलती है अवैध ढक्कन के खेप
ब्यावर. आबकारी विभाग ने रामपुरा मेवातियान में घर में अवैध शराब के कारखाने का संचालन करने वाले आरोपी को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर सौंप दिया। आबकारी की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने टमाटर मंडी के पास से नकली ढक्कन सहित अन्य सामान की सप्लाई मिलने की जानकारी दी। बिजयनगर रोड पर तीन जिलों की सरहद को जोड़ने वाला स्थान है। यहां से ढक्कन, होलोग्राम की खेप किस जिले की ओर से आती है। सप्लाई देने वाला व्यक्ति कौन है वो यह खेप कहां से लेकर आ रहा है, आबकारी इसकी जानकारी जुटाने में लग गई है। प्रहराधिकारी छीतरमल ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर रामपुरा मेवातियान में दबिश दी। मौके से ढक्कन लगाने की मशीन, 96 अवैध शराब के पव्वे, 53 लीटर स्प्रिट, दो हजार तीन सौ ढक्कन, दो हजार लेबल, एक रोल होलोग्राम, पचास खाली पव्वे, 120 गत्ते के खाली कर्टन जब्त किए। मौके से रणजीतसिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी रणजीत ने पूछताछ में बताया कि टमाटर मंडी से नकली ढक्कन व होलोग्राम की खेप लेकर आता है। यह खेप उसे एक युवक उपलब्ध करवाता है। टमाटर मंडी का क्षेत्र राजसमंद, भीलवाडा व अजमेर जिले की सरहद पर है। ऐसे में आबकारी की टीम ने पूछताछ के बाद टमाटर मंडी जाकर आरोपी के बताए स्थान का मौका मुआयना किया।