ब्यावर

किशनगढ़ व केकड़ी अस्पताल में खुलेंगे ब्रेस्ट फीडिंग क्लिनिक

जिला स्तर पर नहीं होगा क्लिनिक, मदर मिल्क बैंक वाले जिले में होंगे दो, प्रदेश में खुलेंगे 24 क्लिनिक रिको देगा निर्माण के लिए राशि

ब्यावरMay 08, 2018 / 10:18 am

tarun kashyap

मदर मिल्क बैंक

मनीष सिंह चौहान
ब्यावर. राज्य सरकार नवजात व प्रसूताओं को सौगात देने जा रही है। प्रदेश में हर नवजात को मां का दूध मिल सके। इसके लिए १२ जिलों के २५ राजकीय चिकित्सालयों में ब्रेस्ट फिडींग क्लिनिक खुलने जा रहे हैं। यह क्लिनिक उन जिलों में खुलेंगे जहां मदर मिल्क बैंक की सुविधा है। मदर मिल्क बैंक वाले शहर को छोड़कर उसी जिले के दूसरे शहर के राजकीय चिकित्सालय में ब्रेस्ट फिडींग क्लिनिक खुलेंगे। अजमेर जिले में दो ब्रेस्ट फिडींग क्लिनिक खोले जाने को मंजूरी मिली है। यह क्लिनिक मार्बल नगरी किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय व मिनरल नगरी केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय में खुलेंगे।
दस लाख ञ्च रिको…
ब्रेस्ट फिडींग क्लिनिक के निर्माण में दस से १५ लाख रुपए की लागत आएगी। पहली बार सरकार की बजाए रिको ने निर्माण करने का बीड़ा उठाया है। मदर मिल्क बैंक का खर्चा सरकार ने उठाया था। सरकार से रिको का करार हुआ है। कुल ६८ ब्रेस्ट क्लिनिक खोले जाएंगे। पहले चरण में २५ क्लिनिक बनेंगे। जबकि शेष ४३ का निर्माण अगले वित्तीय वर्ष में होगा। ब्रेस्ट फिडींग क्लिनिक पर होने वाले खर्चसहित निर्माण व मशीनों का खर्चा ाी रिको उठाएगा।
मदर मिल्क बैंक से जुड़ेंगे दो…
प्रदेश में ब्रेस्ट फिडींग क्लिनिक का निर्माण उन्हीं जगह करवाया जाएगा। जहां पर मदर मिल्क बैंक का निर्माण हुआ है। हर मदर मिल्क बैंक के निकट दो फिडींग क्लिनिक का निर्माण होगा।
सरकार को नहीं मिलेगी राशि…
सरकार को पहली बार इस कार्य की राशि नहीं मिलेगी। रिको सीधे ही ब्रेस्ट फिडींग क्लिनिक की राशि राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी के खाते में जमा करवाएगा। इस राशि का उपयोग संबंधित चिकित्सा अधिकारी निर्माण के लिए कर सकेंगे।
आंचल अमृत कक्ष…
आंचल अमृत कक्ष ब्रेस्ट फिडींग क्लिनिक एवं मदर मिल्क स्टोरेज एवं डिस्ट्रीब्यूटर कक्ष नाम दिया गया है। ब्यावर के मदर मिल्क बैंक से अतिरिक्त मिल्क की सप्लाई अजमेर के मेडिकल कॉलेज व राजकीय जनाना चिकित्सालय हो रही थी। लेकिन अब ब्रेस्ट फिडींग क्लिनिक खुल जाने के बाद मिल्क बैंक से दूध दूसरे शहरों के अस्पताल भी भेजा जा सकेगा। जहां से अन्य नवजातों को अमृत मिलेगा। जिले में बैंक के सहारे ही ब्रेस्ट फिडींग क्लिनिक बनने से बैंक में दूध का बैकअप नियमित स्टॉक में चलता रहेगा।
यहां मिलेगी सौगात…
ब्रेस्ट फिडींग क्लिनिक की सौगात प्रदेश के अजमेर (ब्यावर), चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बूंदी, बारां, चूरू, टोंक, अलवर, भरतपुर, सिरोही व आबूरोड को मिलने जा रही है।
इनका कहना है…
मदर मिल्क बैंक वाले जिलों में दो ब्रेस्ट फिडींग क्लिनिक खुलने जा रहे है। अभी २५ क्लिनिक खुलेंगे। जिसका खर्चा रिको उठाएगा। अजमेर जिले में किशनगढ़ व केकड़ी के राजकीय चिकित्सालयों का चयन इस क्लिनिक के लिए किया गया है। इसके बनने के बाद हर नवजात को मां का दूध मिल सकेगा।
-देवेन्द्र अग्रवाल, योगगुरु व सलाहकार, राजस्थान सरकार
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.