scriptचार दिन से थी लापता, इस हालत में मिली | dead body found of a lady after 4 days | Patrika News

चार दिन से थी लापता, इस हालत में मिली

locationब्यावरPublished: May 15, 2018 07:50:50 pm

Submitted by:

tarun kashyap

-परिजन व भीम थाना पुलिस तलाश रही थी

चार दिन से थी लापता, इस हालत में मिली

चार दिन से थी लापता, इस हालत में मिली

ब्यावर. निकटवर्ती अथूनगढ़ गांव से चार दिनों से लापता एक वृद्धा का शव मंगलवार दोपहर अथून के जंगलों में मिला। चार दिनों से परिजन व भीम थाना पुलिस वृद्धा की तलाश कर रहे थे। जंगल से निकल रहे एक फौजी की नजर वृद्धा के शव पर पड़ी। फौजी की सूचना पर भीम थाना पुलिस व ग्रामीण सहित परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
भीम थाना पुलिस ने बताया कि अथूनगढ़ निवासी शांतिदेवी वाल्मीकि (६०) शनिवार की रात को बिना किसी को बताए घर से बाहर निकल गई। देर रात मृतका का पुत्र पोलू पानी पीने के लिए उठा। इस दौरान कमरे में उसे मां नहीं दिखी। उसने इधर उधर तलाश करने के बाद आवाज भी लगाई लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं आया। पोलू की आवाज सुनकर घर में जाग हो गई। परिजन ने उसी समय आस पास के ग्रामीणों को साथ लेकर तलाश शुरूकर दी। लेकिन कहीं शांतिदेवी का पता नहीं लगा। रविवार को भीम थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस व रिश्तेदार आस पास के क्षेत्रों में मृतका के सबंध में जानकारी जुटा रहे थे। इसी दौरान मंगलवार सुबह जंगल से निकल रहे एक फौजी की नजर झाडिय़ों के निकट अचेत महिला पर पड़ी। फौजी ने पास जाकर देखा तो शव से दुर्गंध आ रही थी। फौजी ने इसकी जानकारी गांव में दी। कुछ ही देर में ग्रामीण व भीम थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने मृतका के पति नारायण व पुत्र पोलू को भी मौके पर बुलाया। जहां दोनों ने शव की शिनात शांतिदेवी के रूप में की। पुलिस ने शव राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम करके शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब तक की जांच में सामने आया है कि भूख व प्यास के कारण वृद्धा की मौत हुई। पुलिस मृतका के परिजन व आस पास रहने वाले लोगों से भी जानकारी जुटा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो