script

विभिन्न मुद्दों पर किया विचार विमर्श

locationब्यावरPublished: Mar 18, 2019 06:46:08 pm

Submitted by:

tarun kashyap

केसरीनन्दन गार्डन में हुआ संडे पॉलिटिक्स क्लब कार्यक्रम

संडे पॉलिटिक्स क्लब कार्यक्रम

विभिन्न मुद्दों पर किया विचार विमर्श


ब्यावर. राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत अजमेर जिले के ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में संडे पॉलिटिक्स क्लब का कार्यक्रम सतपुलिया स्थित केसरीनन्दन गार्डन में हुआ।इसमें पत्रिका के चैजमेकर्स, वॉलंटियर्स सहित शहर के प्रबुद्धजनों व महिला वर्ग ने शिरकत कर राजनीति में स्वच्छता पर चर्चा की।साथ ही क्षेत्र के वििान्न मुद्दों पर भी अपने विचार रखें।राजनैतिक दलों की ओर से स्वच्छ छवि के उमीदवार को टिकट देने, क्षेत्र में संवाद कायम रखने वाले, पारदर्शिता रखने वालों को टिकट देने का आह्वान किया।क्षेत्र, जाति, परिवारवाद की राजनीति से उठकर योग्य व अनुभवी के साथ युवाओं को आगे लाने की आवश्यकता भी जताई। लोगों ने महालक्ष्मी मिल के आधुनिकीकरण को लेकर बनाई गई योजना पर क्रियान्विति, ब्यावर रेलवे स्टेशन को अ श्रेणी का स्टेशन घोषित कर ट्रेनों का ठहराव बढाने, ब्यावर को जिला बनाने, ऊन के कारोबार को बढ़ावा देने, मिनरल हब के रूप में विकसित करने, मजदूरों के कल्याण के लिए मिनरल कलस्टर बनाने, टाडगढ़ रावली अयारण्य को विकसित करने, सहित विभिन्न मुद्दों पर खुल कर विचार रखें तथा साथ ही इन मुद्दों को सांसद की ओर से प्रमुखता से उठाने की बात कही। बैठक में यज्ञेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, रेखा शेखावत, मंजू गहलोत, रेखा यादव, नरेन्द्र जेसवानी, सुमित सारस्वत, दीपक शर्मा, बाबू आसवानी, देवेन्द्र शर्मा, अनिल जांगिड़, महेश शर्मा, प्रवीण शर्मा, भावेश गगवानी, नन्दू कोठारी, श्याम कुमावत आदि मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो