script

मोबाइल नम्बर मांगे तो चले लात घूंसे

locationब्यावरPublished: May 01, 2019 05:23:18 pm

Submitted by:

tarun kashyap

राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के वार्ड में हुआ विवाद

मोबाइल नम्बर मांगे तो चले लात घूंसे

मोबाइल नम्बर मांगे तो चले लात घूंसे

ब्यावर. अमृतकौर चिकित्सालय में बुधवार को भर्ती एक मरीज की परिजन किशोरी से मोबाइल नबर मांगने को लेकर हंगामा हो गया। इसकी जानकारी लगने पर किशोरी के परिवारजन व अन्य लोग अस्पताल पहुंच गए। बातचीत के दौरान विवाद शुरु हो गया। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षो को थाने लेकर पहुंची। जहां नर्सिंगकर्मी के खिलाफ शिकायत भी दी। बाद में दोंनो पक्षों में राजीनामा हो गया। बताया गया कि नर्सिग कर्मचारी ने मरीज की फाइल में नंबर चढ़ाने के लिए मांगे लेकिन परिजन को मोबाइल नबर मांगने का तरीका गलत लगा। शहर थाना पुलिस के अनुसार गायनिक वार्ड में एक महिला मरीज भर्ती थी। उस मरीज की देखरेख करने के लिए किशोरी ही साथ थी। नर्सिग कर्मचारी ने उस महिला परिजन से मोबाइल नंबर मांगे। इस दौरान किशोरी को मोबाइल नबर मांगना अखर गया और उसने शिकायत नर्सिंग अधीक्षक से कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर महिला के रिश्तेदार व परिजन अस्पताल पहुंच गए। नर्सिग कर्मचारी से विवाद करने लगे। इधर, मामले की जानकारी मिलने पर शहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों ही पक्षों को थाने ले गए। जहां पर दोनों पक्षो के बीच समझौता हो गया।
ऐसे हुआ मामला शांत
थाने पहुंचे नर्सिग कर्मचारी ने बताया कि उसने राजकीय रिकॉर्ड में इन्द्राज करने के लिए मोबाइल नबर मांगे थे। सभी मरीजों के परिजनों के नंबर मरीज की फाइल में दर्ज किए जाते है। ऐसा सभी मरीजों के साथ किया जाता है। जबकि परिजन को इसकी जानकारी नहीं होने से इसको गलत मान लिया। यह स्थिति साफ होने के बाद दोनों पक्ष मान गए और मामला शांत हो गया।

ट्रेंडिंग वीडियो