script‘अमृतम्-जलम् में छलकेंगी श्रम की बूंदें | 'Drops of labor will spill in Amritam-Jalam | Patrika News

‘अमृतम्-जलम् में छलकेंगी श्रम की बूंदें

locationब्यावरPublished: May 12, 2018 10:23:47 am

Submitted by:

tarun kashyap

मेडिय़ा तालाब पर श्रमदान : क्षेत्र के तालाबों, बावडिय़ों, कुंंड-बावडिय़ों के गहराईकरण और सफाई पर रहेगा फोकस

ब्यावर. अमृतम्-जलम् अभियान के तहत राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान में जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मेडिया क्षेत्र के तालाब में रविवार को श्रमदान कराया जाएगा। श्रमदान कार्यक्रम के तहत मेडिय़ा तालाब की मिट्टी खोदकर गहराईकरण किया जाएगा। ताकि बरसात के दिनों में पानी का संग्रहण किया जा सके। मेडिया सरपंच संगीता नायक ने बताया कि तालाब की मिट्टी निकालने और साफ-सफाई करने पर विशेष फोकस रहेगा। अमृतम्-जलम् अभियान में क्षेत्र के ग्रामवासियों सहित नगर परिषद, प्रशासन, पुलिस, विभिन्न सरकारी विभागो, स्कूल-कॉलेज, प्रतिनिधियों, होमगार्ड, स्काउट, एनसीसी, स्वयं सेवी संगठनों और आमजन की भागीदारी रहेगी। समाजसेवी चंपालाल गहलोत ने बताया कि लोग अपनी स्वैच्छा से तालाब पर आकर गहराईकरण के लिए श्रमदान करेंगे।
सुबह 7 से 9 बजे तक श्रमदान
अभियान के तहत 13 मई को सुबह 7 से 9 बजे तक श्रमदान किया जाएगा। इसके लिए सभी लोग सुबह ६.३० बजे मेडिय़ा तालाब से एकत्र होंगे। सात से नौबजे तक श्रमदान करेंगे।
लेंगे जल बचाने की शपथ
अमृतम्-जलम् अभियान के तहत श्रमदान के बाद सभी लोग जल बचाने की शपथ लेंगे। अभियान के तहत बारिश आने तक श्रमदान का सिलसिला अनवरत चलता रहेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो