scriptअपने अपने हिसाब से तय कर रहे हार-जीत | every where is disscution about election | Patrika News

अपने अपने हिसाब से तय कर रहे हार-जीत

locationब्यावरPublished: Dec 10, 2018 05:31:33 pm

Submitted by:

tarun kashyap

चुनाव परिणाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म

चुनाव परिणाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म

चुनाव परिणाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म

अपने अपने हिसाब से तय कर रहे हार-जीत
चुनाव परिणाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
ब्यावर. शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र, हर जगह चुनाव परिणाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और हर व्यक्ति अपने अपने हिसाब से प्रत्याशियों की हार जीत तय कर रहे है। हार जीत किसी की भी हो लेकिन इसमें निर्दलीयों की भूमिका महत्वपूर्ण होने की बात सब कर रहे है। मंगलवार को मतगणना होने के बाद भी तय हो गा कि कोैन हारा और कौन जीता। लेकिन अभी हर जगह चर्चाएं आम है। छावनी रोडपर चर्चा करते हुए बशीर खां, भंवरलाल चौधरी, असरफ भाई, कान्हा काठात ने कांग्रेस ओर बिरजूसिंह, सोहन बिहारी, ओमप्रकाश व राशि भाई ने भाजपा के जीत बताई।उनका कहना रहा कि कांग्रेस की जीत के पीछे मुय कारण शहरी क्षेत्रके मतदाताओं का अस्सी फीसदी कांग्रेस के पक्ष में होना और ग्रामीण क्षेत्र में भी पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस को ज्यादा मत मिला रहेगा। साथ ही निर्दलीयों की ओर से भी भाजपा को नुकसान पहुंचाने की बात भी कही। वहीं भाजपा की जीत का मुय कारण ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में एकतरफा मतदान बताया।उनका कहना रहा कि शहरी क्षेत्रमें भाजपा को परपरागत वोट मिले है और ग्रामीण क्षेत्र में भारी मात्रा में वोट मिले।साथ ही निर्दलीयों ने ज्यादा कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।विरोधी वोटबैंक तो वैसे ही किसी ओर को ही मिलता, वो निर्दलीयों को मिल गए।ऐसे में भाजपा ही जीतेगी। दोनों पक्षों का कहना रहा कि कुछ भी हो, सारा दारोमदार निर्दलीयों पर है कि वो कितने वोटलेंगे।उनके परिणाम से ही कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी की जीत तय होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो