scriptयहाँ लाइन में लगना है इनकी मज़बूरी | here they have to stand in que | Patrika News
ब्यावर

यहाँ लाइन में लगना है इनकी मज़बूरी

अमृतकौर चिकित्सालय – प्रतिदिन करीब डेढ़ हजार का आउटडोर, मरीजों के दबाव के अनुरुप सुविधा नहीं होने से परेशानी

ब्यावरApr 30, 2019 / 07:41 pm

tarun kashyap

यहाँ लाइन में लगना है इनकी मज़बूरी

यहाँ लाइन में लगना है इनकी मज़बूरी

ब्यावर. अमृतकौर चिकित्सालय में मरीजों को पर्ची कटवाने के लिए कतार में लबा इंतजार करना पड़ रहा है। इससे बीमार को खासी पीड़ा झेलनी पड़ती है। इसके बाद चिकित्सक को दिखाने एवं इसके बाद दवा काउंटर से दवा लेने के लिए कतार में लगना पड़ता है। अब तेज गर्मी के चलते लबे समय तक कतार में खड़ा रहना खासा कष्टदायक है। इतना ही नहीं कई बार तो कतार इतनी लबी होती हैकि मुय दरवाजे से बाहर तक पहुंच जाती है। तब मरीजों को कई बार धूप में ाी खड़ा रहना पड़ता है। ऐसा ही नजारा मंगलवार को देखने को मिला।
अमृतकौर चिकित्सालय में तीन जिलों के मरीज आते है। इसमें राजसमंद, पाली, भीलवाड़ा व नागौर के अलावा ब्यावर, मसूदा व टॉडगढ़ उपखंडके मरीज शामिल है। चिकित्सालय में प्रतिदिन करीब एक हजार से लेकर डेढ हजार तक का आउटडोर रहता है। गर्मी के तेवर तीखे होने के साथ ही मौसमी बीमारी के मरीज भी बढऩे लगे है। पर्ची काउंटर पर एक ही कप्यूटर होने से मरीजों की लबी कतार लगती है। इस कतार में मरीज के खड़ा रहना किसी परीक्षा से गुजरने से कम नहीं होता है। बार-बार कतार में लगने की इस समस्या को लेकर अब अस्पताल प्रशासन भी गंभीर हो गया। दवा काउंटर व चिकित्सक को दिखाने से अधिक पर्ची कटवाने के लिए इंतजार करना होता है। ऐसे में प्रशासन ने संबंधित फर्म को अतिरिक्त कप्यूटर लगाने के निर्देश दिए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो