ब्यावर

#JEE_Advanced: जेईई के इतिहास में पहली बार पांच गुना ज्यादा स्टूडेंट क्वालीफाई

जेईई के इतिहास में पहली बार 23 आईआईटी की 10,988 सीटों के लिए 50,455 यानी 5 गुना ज्यादा स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड में क्वालीफाई घोषित किए गए हैं।

ब्यावरJun 12, 2017 / 10:51 am

shailendra tiwari

कोटा कोचिंग से लक्ष्य शर्मा आईआईटी कानपुर जोन टॉपर रहे
जेईई एडवांस-2017 का रिजल्ट रविवार को जारी हुआ। इस बार रिजल्ट में काफी समीकरण बदले दिखे। जेईई के इतिहास में पहली बार 23 आईआईटी की 10,988 सीटों के लिए 50,455 यानी 5 गुना ज्यादा स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड में क्वालीफाई घोषित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें
VIDEO: IIT JEE Advanced 2017: कोटा के स्टूडेंट्स ने फिर लहराया परचम, टॉप-10 में 5 स्टूडेंट्स हमारे

सामान्य वर्ग से 23,390, ओबीसी वर्ग से 9043, एससी वर्ग से 13,312 तथा एसटी वर्ग से 4,710 विद्यार्थी एवं 7 फ ॉरेन केटेगरी में चयनित हुए। जेईई-एडवांस्ड में रिजर्वेशन का गणित भी बदलता हुआ दिखा। 
PICS: कोचिंग नगरी में बजे खुशियों के ढोल, देखिए तस्वीरें….

आरक्षित वर्ग में इस वर्ष एससी केटेगरी में न्यूनतम कट ऑफ 366 अंकों में से 64 अंक होने से सर्वाधिक 13,312 छात्र चयनित हुए, लेकिन ओबीसी का न्यूनतम कट ऑफ 115 अंक होने से इस वर्ग में 9,043 परीक्षार्थी ही क्वालीफाई कर सके। 
PICS: जेईई एडवांस के जश्न में डूबा कोटा, देखिए तस्वीरें

2016 में आईआईटी ने 36,566 को क्वालीफाई किया था। इस वर्ष 13,889 अधिक विद्यार्थियों को काउंसलिंग में भाग लेने का मौका मिलेगा। 

गत वर्षों में घटा दी गई थी यह कट ऑफ
कॅरियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जेईई-एडवांस परीक्षा 366 अंकों की रही। जिनमें पेपर-1 व पेपर-2, 183-183 अंकों के रहे। साथ ही विषयवार फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ्स अंक 122 रहे। 

PICS: #मेड-इन-कोटा की जय जयकार… देखिए तस्वीरों में
यह कट ऑफ माक्र्स सामान्य के लिए औसतन 35 प्रतिशत व विषयवार 10 प्रतिशत, ओबीसी के लिए औसतन 31.5 व विषयवार 9 प्रतिशत, एससी-एसटी के लिए औसतन 17.5 व विषयवार 5 प्रतिशत रही। जबकि गत वर्षों में भी यह कट ऑफ आवश्यकता अनुसार घटा दी गई थी।

Home / Beawar / #JEE_Advanced: जेईई के इतिहास में पहली बार पांच गुना ज्यादा स्टूडेंट क्वालीफाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.