scriptभंवर म्हाने पूजण दयो गणगौर | ladies are worshiping to eesar and paarvati | Patrika News

भंवर म्हाने पूजण दयो गणगौर

locationब्यावरPublished: Apr 08, 2019 03:03:22 pm

Submitted by:

tarun kashyap

नवरात्र के तीसरे दिन गणगौर की पूजा

नवरात्र के तीसरे दिन गणगौर की पूजा

भंवर म्हाने पूजण दयो गणगौर

ब्यावर. शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में गणगौर महोत्सव की धूम है। सुभाष उद्यान में महिलाएं प्रतिदिन पारम्परिक गीत गाते हुए झेले लेने जा रही है। बाग बावडी से पानी लेकर व फूलकर भगवान शिव व पार्वती की पूजा अर्चना कर रही है। सोमवार को भी बगीचे में बड़ी संख्या में महिलाएं भंवर म्हाने पूजण दियो गणगोर सहित अन्य गीत गाते हुए चल रही थी। शहर में हर वर्ष की तरह इस बार भी गणगौर की पूरी रौनक है. गोपाल जी मोहल्ला की गणगौर गोपाल जी मंदिर में बैठाई गई है. सरावगी मोहल्ला, माधोपुरा मोहल्ला व सूरजपोल गेट स्थित शीतला माता गली में गणगौर आज बैठेगी .
सिंजारा पर्व मनाया

इससे पूर्व अखंड सुहाग का पर्व सिंजारा रविवार को मनाया गया. घर घर में पकवान बने. सिंजारा पर नव विवाहिताओं को उनके ससुराल पक्ष की और से उपहार और मिठाइयाँ आदि भेजी गईं. महिलाओं ने भी सिंजारा पर मेहंदी रचाई. मिटटी के शिव पार्वती और गणेश बनाकर महिलाओं ने घरों और मंदिरों में पूजा की.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो