ब्यावर

हटाते ही फिर आ जमे

नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, पीठ घुमाते ही वापस आ जमे अतिक्रमणकारी, बस स्टैण्डसे चांगगेट व रेलवे स्टेशन तक हटवाए

ब्यावरMay 19, 2018 / 07:02 pm

tarun kashyap

नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण

-परिषद् ने फुटपाथ पर अस्थाई डेरे जमाने वालों को भी हटवाया
-यातायात पुलिस ने भी बनाए वाहनों के चालान
ब्यावर. नगर परिषद व यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। बस स्टैण्ड से नगर परिषद, रेलवे स्टेशन होते हुए चांगगेट तक जाने वाली सड़क के दोनों ओर तक अतिक्रमण हटाए गए। यातायात पुलिस ने सड़क पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान बनाए। वहीं नगर परिषद सड़क पर रखा कुछ सामान जब्त किया। नगर परिषद व यातायात पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान के सकारात्मक परिणाम नजर नहीं आए। परिषद व यातायात पुलिस की टीम कार्रवाई करके आगे बढ़ती गई और पीछे फिर से अतिक्रमणकारी वहीं आकर जम गए। जबकि इस मार्ग को प्रशासन ने नो वेंडिंग जोन घोषित कर रखा है इसके बावजूद यहां पर भारी वाहनों के साथ ठेले खड़े रहते हैं।
बस स्टैण्ड के निकासी वाली गेट के बाहर पिछले कुछ समय से अवैध वाहनों व ठेले वालों का जमावड़ा हो रहा था। गत दिनों साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक में यह मामला उठा था। प्रशासन की ओर से कार्रवाई के निर्देश दिए जाने के बाद शनिवार को यातायात पुलिस व नगर परिषद के अतिक्रमणरोधी शाखा ने कार्रवाई शुरूकी। दोनों के संयुक्त अभियान के बाद बस स्टैण्ड के बाहर सड़क के दोनों ओर जमा ठेले चालकों व केबिन वालों को हटाया गया। नगर परिषद की दीवार के सहारे खड़ी निजी बसों व टे्रक्टर के चालान बनाए गए। रेलवे स्टेशन रोड पर भी ठेलों व सब्जी वालों को हटवाया गया। चांगगेट पर कार्रवाई का असर जरुर दिखा। वहां सर्किल के आस पास ठेले वालों को हटाने के बाद वहां वाहनों को निकलने में सुविधा रही। यातायात पुलिस व नगर परिषद प्रशासन ने वहां अतिक्रमण नहीं किए जाने तथा बीच रास्ते ठेले खड़े करने में कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Home / Beawar / हटाते ही फिर आ जमे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.