scriptआखिर सड़कों की ली सुध, दुरस्त करने का काम शुरू | nagar parishad took action, repairing work of road starts | Patrika News

आखिर सड़कों की ली सुध, दुरस्त करने का काम शुरू

locationब्यावरPublished: May 08, 2019 06:29:15 pm

Submitted by:

tarun kashyap

सभापति ने दिए आदेश

सभापति ने दिए आदेश

आखिर सड़कों की ली सुध, दुरस्त करने का काम शुरू

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
ब्यावर. सीवरेज लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों की आधी अधूरी मरम्मत की सुध ले ली गई है। इन सड़कों को दुरस्त करने के लिए मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। राजस्थान पत्रिका ने आठमई के अंक में सीवरेज के अधूरे काम ने बढ़ाया संकट शीर्षक से खबर प्रकाशित कर जानकारी दी कि शहर में सीवरेज लाइन डालने के बाद सड़क को वापस दुरुस्त करने में आधे अधूरे काम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जगह-जगह से सड़क क्षतिग्रस्त हो रखी है। इसके अलावा वापस बनाई सड़कों का एकरूपता नहीं दी गई। सड़कों के ऊंचा-नीचा होने से वाहन असंतुलित हो रहे है। इससे हादसा होने की आशंका बनी रहती है। गत साल बरसात के दौरान सीवरेज की लाइन खुदी होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस बार भी बरसात का मौसम आने वाला है। टूटी सड़कों व अधूरी काम को पूरा नहीं किया जा रहा है। जो बरसात में शहरवासियों के लिए संकट का कारण बनेंगे। खबर प्रकाशन के बाद नगरपरिषद सभापति बबीता चौहान ने ठेकेदार से सपर्क किया और खराब व अधूरी पड़ी सड़कों की मरमत सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। ठेकेदार ने भी पत्रिका में प्रकाशित हुई फोटो के आधार पर सभी जगह पर काम शुरू कर दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो