पटेल स्कूल में शुरू होगा डीईओ का कार्यालय
ब्यावरPublished: May 30, 2023 03:10:36 pm
ब्यावर जिला गठन : जिला स्तरीय कार्यालय गठन को लेकर विभागवार जमीनें व भवन चिन्हित


पटेल स्कूल में शुरू होगा डीईओ का कार्यालय
ब्यावर. ब्यावर जिला के गठन को लेकर प्रयास तेज हो गए है। इसको लेकर विभागवार विशेषाधिकारी लगाए जा चुके हैं। इनमें से जहां जिला स्तरीय कार्यालय संचालित हो रहे है, वहां विशेषाधिकारी कार्यालय की व्यवस्था को लेकर प्रशासन को कोई मशक्कत नहीं करनी पड़ रही।