scriptपानी की तलाश में भटकते पैंथर की कुएं में गिरने से मौत | Panther's death from falling into the well | Patrika News

पानी की तलाश में भटकते पैंथर की कुएं में गिरने से मौत

locationब्यावरPublished: Jun 12, 2019 04:27:04 pm

Submitted by:

Preeti

कोटडा वन नाका क्षेत्र की घटना -ग्राम बाडिया लूम्बा के पास कुएं में गिरने से हुई मौत, पानी की तलाश में भटकते हुए गिरने की आशंका

panther attack

उदयपुर में पैंथर से लोगेां में दशहत File Picture


ब्यावर. कोटड़ा वन नाका क्षेत्र के ग्राम बाडिया लूम्बा के पास एक कुएं में एक पैंथर मृत मिला। माना जा रहा है कि पानी की तलाश में भटकते हुए पैंथर कुएं में जा गिरा। बुधवार को कुएं का मालिक बगीचे को पानी पिलाने पहुंचा तो पैंथर के कुए में गिरने की जानकारी मिली। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकलवाया। क्षेत्रीय वन अधिकारी मुलकेशकुमार सालवान ने बताया कि बाडिया लूम्बा में जंगल के पास ही शेरसिंह के खेत व कुआं है। शेरसिंह बुधवार को अपने खेत पर नींबू की बगीचे में सिंचाई करने गया। इस दौरान कुएं में पैंथर नजर आया। शेरसिंह ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से पैंथर के शव को बाहर निकवलवाया। नर पैंथर की उम्र करीब चार से पांच साल बताई जा रही है। प्रारम्भिक तौर पर माना जा रहा है कि पानी की तलाश में भटकते हुए या शिकार का पीछा करते हुए कुएं में गिर गया होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो