ब्यावर

मरीजों को जल्द मिलेगी बेहतर सुविधा

राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय : पैथोलोजी लैब एवं ब्लड बैंक का भवन बनकर तैयार

ब्यावरDec 01, 2018 / 04:23 pm

tarun kashyap

राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय : पैथोलोजी लैब एवं ब्लड बैंक का भवन बनकर तैयार

ब्यावर. अमृतकौर चिकित्सालय की पैथोलोजी लैब व ब्लड बैंक का भवन बनकर तैयार हो गया है। पैथोलोजी लैब के नए भवन में मशीनें लगाकर काम शुरु हो गया है। अब जल्द ही ब्लड बैंक में भी करीब तीस मशीनेें शिट की जानी है। इन मशीनों का संचालन शुरु होने के बाद मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अमृतकौर चिकित्सालय में ब्लड बैंक का अलग से भवन नहीं होने के कारण पैथोलोजी लैब में ही इसका संचालन किया जा रहा था। जगह की कमी होने से सारी मशीनों का संचालन भी नहीं हो पा रहा था। अब पैथोलोजी लैब के अलावा ब्लड बैंक के लिए भवन बनकर तैयार हो गया है। ब्लड बैंक में मशीनों को लगाने का कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसके बाद मरीज को आवश्यकत के अनुरुप ब्लड की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। भीम, जैतारण, रायपुर, आसींद, टॉडगढ़, देवगढ़ सहित अन्य स्थानों से आने वाले मरीजों को रेफर की टीस से निजात मिल सकेगी।
यह मशीनें रहेगी…
ब्लड बैंक में एफ्रेसस मशीन, डी-फ्रिजर, लेटट एक्सीरेटर एण्ड इंन्क्लूटर, प्लाज्मा एक्पलोजर, ब्लड क्लेक्शन मोनिटर, ब्लड बैंक रेफ्ररीजेटर, फूली ऑटोमेटिक डिलक्स डोनर कोच, पीएच मीटर, होरिजेंटल विमाइनर एयरलो सहित करीब 36 तरह की मशीनें लगेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.