scriptदेखिये शिविर में यह क्या कर रहे शिक्षक | see what the teachers are doing in the camp | Patrika News

देखिये शिविर में यह क्या कर रहे शिक्षक

locationब्यावरPublished: May 22, 2018 02:10:45 pm

Submitted by:

tarun kashyap

शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में सुस्ताते दिखे गुरूजी ,गणेशपुरा शिविर के आंखों देखे हाल

गणेशपुरा शिविर के आंखों देखे हाल

गणेशपुरा शिविर के आंखों देखे हाल

ब्यावर. शिक्षा विभाग (सर्व शिक्षा अभियान) की ओर से सोमवार को शहर में दो निजी स्कूलों में शिक्षक प्रशिक्षण आवासीय शिविर की विधिवत शुरुआत हो गई। शिविर का आयोजन मुय रूप से शिक्षकों को नए पाठ्यक्रम की जानकारी देने के साथ ही कक्षाओं में पढ़ाई के दौरान आने वाली समस्याओं को दूर किया जाना है। चार चरणों में छह दिन चलने वाले इस शिविर के पहले दिन शिविर में शिक्षक व प्रशिक्षक दोनों ही प्रशिक्षण की बजाए आराम करते नजर आए। दोपहर लगभग तीन बजे तक शिविर में शिक्षक अपने कमरों में आराम से सो रहे थे। वहीं प्रशिक्षक हॉल में एक दूसरे से चर्चा करते नजर आए। पत्रिका की टीम जब गणेशपुरा रोड स्थित प्रशिक्षण शिविर स्थल पर पहुंची तो वहां पर प्रशिक्षक कमरों में आराम कर रहे शिक्षकों को उठाने में लग गए। यहां पर चार कमरों में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें से तीन कमरे में शिक्षक आराम कर रहे थे जबकि एक कमरा खाली पड़ा था। यहां कार्यरत प्रशिक्षकों से जब जानकारी मांगी तो उनका कहना था कि गर्मी के कारण शिक्षक सुस्ता रहे हैं कई शिक्षकों की स्थिति तो यह थी कि उन्हें उठाए जाने के बावजूद वह उठ ही नहीं पा रहे थे।
पत्रिका लाइव…
शिक्षा विभाग की ओर से प्रशिक्षण में भाग ले रहे शिक्षकों के लिए दोपहर १२.४५ से १.४५ तक भोजन का समय रखा गया है। इसी एक घंटे के मध्यांतरण में वह खाने के साथ आराम कर सकते हैं। लेकिन गणेशपुरा स्थित शिविर स्थल की स्थिति जुदा थी। दोपहर २ बजकर ४ मिनट पर कमरा संया एक में शिक्षक सो रहे थे। कमरा दो की भी यही स्थिति थी। यहां २ बजकर ५ मिनट पर महिला शिक्षक आराम कर रही थी। जबकि पास वाला कमरा पूरा खाली पड़ा था। वहीं आखिरी वाली कमरें में सवा दो बजे तक एक शिक्षक उठाने के बावजूद नहीं उठे।
गायब रहने वालों का कटेगा वेतनमान…
चार चरणों में चलने वाले इस आवासीय शिविर में तकरीबन चार सौ शिक्षकों के भाग लेने का अनुमान था लेकिन शिविर में संया से अधिक शिक्षक पहुंच गए। शिविर से गोल रहने वाले शिक्षकों का इस बार वेतन कटने के साथ ही उनकी ग्रेडिंग भी नहीं मिलेगी।
सरकारी की जगह निजी को चुना…
सर्व शिक्षा अभियान की ओर से शिविर गणेशपुरा रोड पानी की टंकी के निकट स्थित महर्षि बालिका स्कूल तथा सेदरिया स्थित गुरदीप एकेडमी में शुरूकिय गया है। दोनों ही स्कूलें निजी है। जबकि शिक्षा विभाग के पास शहरी क्षेत्र में कई सरकारी बड़ी स्कूलें है लेकिन वहां पर नहाने के लिए कमरे नहीं होने के कारण विभाग ने निजी स्कूलों का चयन शिविर के लिए किया है।
८६ की बजाए १५७ तक पहुंचा आंकड़ा…
चार चरणों में चलने वाले शिक्षक प्रशिक्षक शिविर में पहले ८६ शिक्षकों का पंजीयन हुआ था।दोनों ही शिविर में ४३-४३ शिक्षक प्रशिक्षण के लिए आने वाले थे। लेकिन रजिस्टे्रशन के बाद आंकड़ा १५७ तक पहुंच गया। यहां गणेशपुरा स्कूल में ८१ तथा सेदरिया में ७६ शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं। पहला चरण २१ से २६ मईतक चलेगा। दूसरा चरण २८ से २ जून तथा तीसरा चरण ४ से ९ जून तक होगा। शिक्षकों को एक शिविर में भाग लेना अनिवार्य है। गणेशपुरा रोड स्कूल में हिन्दी व पर्यावरण तथा सेदरिया में गणित व अंग्रेजी विषय के शिक्षकों को प्रशिक्षण मिलेगा।
इनका कहना है…
शिविर का पहला दिन था इसी कारण शिक्षक आराम कर रहे थे। सभी को पाबंद कर दिया गया है कि शिविर स्थल पर कोई भी मध्यांतर के बाद सोता हुआ नजर नहीं आएगा।
मदनसिंह, प्रभारी, शिक्षक प्रशिक्षण आवासीय शिविर ब्यावर
(कासं)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो