scriptअन्नदाता इसलिए हो रहे परेशान | shortage of urea, farmers are in trouble | Patrika News

अन्नदाता इसलिए हो रहे परेशान

locationब्यावरPublished: Dec 19, 2018 06:56:25 pm

Submitted by:

tarun kashyap

यूरिया खाद की किल्लत बरकरार

यूरिया खाद की किल्लत बरकरार

यूरिया खाद की किल्लत बरकरार

ब्यावर. प्रदेश में चल रही यूरिया की किल्लत से ब्यावर भी अछूता नहीं हैं।मांग के अनुरूप यहां भी यूरिया खाद की किल्लत बनी हुई है।क्रय विक्रय सहकारी समिति में बीते तीन दिन से यूरिया नहीं है।करीब पन्द्रह दिन पहले यूरिया का आर्डर दिया गया और यूरिया का एक ट्रक सात दिन पहले जयपुर से रवाना भी हो गया लेकिन २०० किलोमीटर की यह दूरी तय कर अभी तक यहां नहीं पहुंचा। ऐसे में किसानों की परेशानी और बढ़ गई है और समिति के चक्कर काटने को मजबूर है। शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में किसान तेज सर्दी के बावजूद अलसुबह ही निजी खाद विक्रेताओं तथा सहकारी समिति पर आस लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां से उन्हें खाद नहीं होने की बात कह कर खाली हाथ लौटाया जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि कृषि विभाग खाद की किल्लत दूर नहीं कर पा रहा है जिससे किसानों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भागना पड़ रहा है। वर्तमान में सरसों और गेहूं की फसल का समय चल रहा है। सिंचाई के साथ ही फसलों में खाद डाला जाता है। इन दिनों खाद की दुकानों पर और क्रय विक्रय सहकारी समिति पर खाद की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। मंगलवार को भी खाद की दुकानों और सहकारी समिति के बाहर किसानों की भीड़ देखी गई।मकरेड़ा, देलवाड़ा, ब्यावर खास, टॉडगढ़, जवाजा, सरमालिया, ुसहावा आदि गांव के किसान सुबह से ही शहर में स्थित सहकारी समिति के बाहर खड़े होकर खाद आने का इंतजार करते रहे।किसान उगमसिंह, रामसिंह, पुष्पेन्द्रसिंह आदि किसानों ने बताया कि तीन दिन से खाद नहीं मिल पा रहा है। वे पिछले दिनों से सहकारी समिति के चक्कर काट रहे हैं। खाद लेने पहुंचते है तो रोज यही कहा जाता है कि आज आ जाएगा, लेकिन फिर वही खाली हाथ लौटना पड़ता है। फसलों को पानी पिलाने व खाद का छिड़काव करने का समय चल रहा है। ऐसे में अगर फसल को सही समय पर खाद उपलब्ध नहीं हुआ तो फसलें पीली पडऩे लग जाएगी एवं उपज का लाभ भरपूर मात्रा में नहीं मिल पाएगा।
‘हो जाएगी खाद की आपूर्ति
क्रय विक्रय सहकारी समिति के खाद बीज प्रभारी हेमराज बलाई ने बताया कि तीन हजार कट्टों की डिमांड भेज रखी है।छह सौ कट्टे मिले, जिनका वितरण २६७ रुपए प्रति कट्टे के हिसाब से कर दिया गया है। सात सौ कट्टे लेकर सात दिन पहले ट्रक जयपुर से चला था और आज रात को पहुंच जाएगा।सुबह कट्टों का वितरण होगा। इसके अतिरिक्त १७०० कट्टों की डिमांड और कर रखी है।किसानों को खाद की कमी नहीं हो, इसके लिए पुता व्यवस्थाएं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो