script# शुद्ध का युद्ध ….मतदान कर निभाएंगे फर्ज | # shudh ka yudh ...voting is our duty | Patrika News

# शुद्ध का युद्ध ….मतदान कर निभाएंगे फर्ज

locationब्यावरPublished: Nov 26, 2018 03:45:38 pm

Submitted by:

tarun kashyap

# शुद्ध का युद्ध ….दयानंद आर्य बालिका महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम

दयानंद आर्य बालिका महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम

दयानंद आर्य बालिका महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम

ब्यावर. विधानसभा चुनाव 7 दिसम्बर को है और मैं खुद भी मतदान करुंगी और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित कर अपना फर्ज निभाऊंगी। यह शपथ राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित मेरा वोट मेरा संकल्प अभियान के तहत दयानन्द आर्य महाविद्यालय में छात्राओं ने ली। वक्ताओं प्राचार्य रेणुका शर्मा, राजेन्द्र कुमार, अल्का मून्दड़ा, आशा सोनी, अनिल गहलोत, शालू शर्मा, आभा माहेश्वरी, रेणु पंजाबी, पूजा जैन, नुपूर विजयवर्गीय, गुजन ने छात्राओं को मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव सात दिसबर को है और प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदान हर भारतीय का फर्ज है। ऐसे में न केवल खुद मतदान करें बल्कि अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस दौरान छात्राओं ने ईमानदार, समझदार और जवाबदेह जनप्रतिनिधि चुनने के साथ मतदान करने व लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया। साथ ही इस दौरान पत्रिका की ओर से छात्राओं ने संकल्प पत्र भी भरे।
फेक न्यूज के बारे में जाना
राजस्थान पत्रिका के शुद्ध का युद्ध अभियान के तहत फेक न्यूज को लेकर दयानन्द आर्य महाविद्यालय में कार्यक्रम हुआ। प्राचार्य डॉ. रेणुका शर्मा व शिक्षण समिति सचिव अभय धूत ने फेक न्यूज की पहचान करने व सतर्क रहने का आ्हवान किया। इस दौरान छात्राओं ने भी अपनी शंकाओं का समाधान किया।न्यूज के शीर्षक, यूआरएल, खबर के स्रोत, असामान्य फोरमेटिंग, फोटो की सत्यता, प्रमाणों की जांच, अन्य रिपोर्ट आदि का अध्ययन करने के बाद ही न्यूज की सत्यता पर विश्वास करने की बात बताई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो