Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें चुनाव पूर्व क्या बांटा जा रहा था

शराब पकड़ी, पुलिस जुटी जांच में

less than 1 minute read
Google source verification
शराब पकड़ी, पुलिस जुटी जांच में

शराब पकड़ी, पुलिस जुटी जांच में


ब्यावर. टॉडगढ़ थाना पुलिस ने गुरुवार रात्रि को बाजार स्थित एक मकान में बने गोदाम में रखी शराब की पेटिया पकड़ी। पुलिस ने गोदाम से शराब की सप्लाई दी जाने की शिकायत पर कार्रवाई की। पुलिस की सूचना पर आबकारी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। देर रात तक पुलिस इसकी जांच में जुटी थी कि शराब की खेप किस उदेश्य से रखी गई है। इस शराब की खेप की सप्लाई शुक्रवार को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले देर रात तक वितरण तो नहीं की जानी थी। देर रात तक आबकारी व पुलिस इसकी जांच में जुटी थी। टॉडगढ़ थानाधिकारी विक्रम सेवावत ने बताया कि शिकायत मिली कि मुय बाजार स्थित शराब के गोदाम से शराब का विक्रय किया जा रहा है। जबकि चुनाव के चलते शराब की बिक्री पर रोक है। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने गोदाम में रखी शराब की पेटियों को थाने ले आए। आबकारी की ओर से अधिकृत गोदाम होने से पुलिस ने इसकी सूचना आबकारी के अधिकरियों को दी। सूचना मिलने पर आबकारी के अधिकारी भी थाने पहुंचे। आबकारी के अधिकारी विभाग की ओर से दी गई सप्लाई व गोदाम में मिली खेप की आंकलन करने में जुटी हुई थी।
किसे दी जा रही थी सप्लाई
पुलिस देर रात तक इसके बारे में छानबीन करने में जुटी थी कि शराब की सप्लाई कहां पर दी जाने की तैयारी थी। यहां पर फुटकर ही शराब की बिक्री की जा रही थी। पुलिस ट्रेक्टर ट्रॉली में भरकर शराब के कर्टन थाने लेकर पहुंचे।