scriptकल होगा भाग्य का फैसला | their future will decide tommorow | Patrika News

कल होगा भाग्य का फैसला

locationब्यावरPublished: Dec 10, 2018 05:10:20 pm

Submitted by:

tarun kashyap

ब्यावर विधानसभा चुनाव में 66.83 प्रतिशत मतदान

कल होगा भाग्य का फैसला

ब्यावर विधानसभा चुनाव


कुल 12 उम्मीदवार , कांग्रेस-भाजपा में मुकाबला
ब्यावर. विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना मंगलवार को अजमेर में होगी। ईवीएम खुलने के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। ब्यावर विधानसभा चुनाव में बारह उम्मीदवार चुनाव मैदान में है और मुख्य मुकाबला कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी के बीच है। कांग्रेस प्रत्याशी पारसमल जैन पंच व भाजपा प्रत्याशी शंकरसिंह रावत के अलावा आप प्रत्याशी मनमजीतसिंह हुड़ा, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से मिश्री काठात, नेशनल पीपुल्स पार्टी से राहुल रावत, बहुजन समाज पार्टी से धन्नाराम खोरवाल, निर्दलीय के रूप में सुरेन्द्र कुमार, विजय कुमार, अभिषेक सिंह, गोपाल सिंह, देवेन्द्रसिंह रावत, प्रकाश परिहार चुनाव मैदान में थे।ब्यावर विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 66.83 प्रतिशत रहा लेकिन इसमें ग्रामीण क्षेत्र का मतदान प्रतिशत शहरी के मुकाबले ज्यादा रहा।शहरी क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 66.48 प्रतिशत रहा।यहां पर 102523 मतों में से 68155 मत पड़े। जबकि शहरी क्षेत्रसे जुड़ी आठग्राम पंचायतों के 32819 मतों में से 24061 यानि 74.56 प्रतिशत और तीन ग्राम पंचायतों के 6386 मेें से 4516 यानि 70.72 प्रतिशत मत पड़े।इसी प्रकार जवाजा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के 73500 में से 48471 यानि 65.95 तथा भालिया क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के 28971 मतों में से 17991 यानि 62.10 प्रतिशत मत पड़े। कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है लेकिन मतगणना के बाद ही स्थिति स्पष्टहो पाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो