scriptइस हाल में हैं पशु पालक | they are in this condition | Patrika News

इस हाल में हैं पशु पालक

locationब्यावरPublished: Nov 26, 2018 04:27:48 pm

Submitted by:

tarun kashyap

अंधेरे में गुजार रहे रात, पीने को पानी नहीं

अंधेरे में गुजार रहे रात, पीने को पानी नहीं

अंधेरे में गुजार रहे रात, पीने को पानी नहीं

सेदरिया पशु मेला : एक हजार मवेशी अब तक आए, पशुपालक परेशान
ब्यावर. नगरपरिषद की ओर से संदरिया में पशु मेला तो आयोजित किया जा रहा है लेकिन यहां बिजली पानी के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से पशुपालक परेशान है। करीब एक हजार मवेशियों की आवक अब तक हो चुकी है और तीस नवबर तक मेला भरेगा लेकिन बिजली पानी की व्यवस्था नहीं होने से पशुपालक अंधेरे में रात गुजारने व पीने के लिए पानी के लिए दिनभर मशक्कत करने को मजबूर है। सेदरिया में भरने वाले पशु मेले का आगाज शनिवार को हुआ, लेकिन मेला का ठेका देकर नगरपरिषद ने इतिश्री कर ली है।यहां पर व्यवस्थाओं को लेकर कोई नहीं सुनने वाला। पशुपालकों ने बताया कि मेला स्थल पर मवेशी अलग-अलग क्षेत्रों में रखे गए और वे सुविधा के अनुरुप रुके हुए है। यहां पर आस-पास के गांवों से मवेशियों के लिए चारा पहुंच रहा है। लेकिन चारा भी मंहगा मिल रहा है। यहां पानी व बिजली की व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं की गई है। स्टेडियम में मवेशी व पशुपालक रूके है लेकिन लाइट की कोई व्यवस्था नहीं।सड़क के किनारे रोड लाइटों से ही काम चलाया जा रहा है। मेले में आने वाले मवेशियों से आय होती है लेकिन उनकी सुविधा के लिए कोई खर्चा नहीं किया जा रहा। गौरतलब है कि सेदरिया पशु मेला के आयोजन के लिए नगर परिषद ने टेंडर निकाले। करीब डेढ़ लाख में टेैंडर दिया गया है। मेला तीस नवबर तक चलेगा। मेले में गाय, भैंस, बैल आदि बिक्री के लिए आए हैं। मेला क्षेत्र में पशुओं के शृंगार व पशुपालकों के काम आने वाले साजो-सामान की दुकानें भी लग चुकी हैं। इन दुकानों पर ग्राहकी भी अच्छी हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो