scriptहादसे के बाद चेते और किया यह काम | they seized 15 gas cylinder | Patrika News

हादसे के बाद चेते और किया यह काम

locationब्यावरPublished: Apr 24, 2019 07:49:06 pm

Submitted by:

tarun kashyap

अवैध रिफलिंग पर कई जगह दबिश, लेकिन नहीं मिली सफलता

हादसे के बाद चेते और किया यह काम

हादसे के बाद चेते और किया यह काम

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
ब्यावर. रसद विभाग ने अमृतकौर चिकित्सालय रोडपर पन्द्रह रसोई गैस सिलेंडर मिले। इस सबन्ध में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर अवैध भंडारण मानते हुए इन सिलेंडर को जब्त करने की कार्रवाई की। साथ अवैध रिफलिंग के मामले में कई जगह दबिश भी दी गई लेकिन कोई सफलता नहंी मिली। रसद प्रवर्तन निरीक्षक हेमंत आर्य ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल रोडपर एक साथ पन्द्रह गैस सिलेंडर पर जमीन पर रखे हुए मिले, जबकि एक साथ इन भरे हुए सिलेडर को जमीन पर नहीं रखा जा सकता।इस सबन्ध में पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।ऐसे में अवैध भंडारण मानते हुए सभी सिलेंडर जब्त करने की कार्रवाई की गई।रसद निरीक्षक ने बताया कि सभी सिलेडर दिव्या गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिए और कपिश गैस एजेंसी के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर जिला रसद अधिकारी को भेजी जाएगी। वहीं दूसरी ओर कपिश गैस एजेन्सी के संचालक तरूण दाधीच ने बताया कि सिलेंडर परिवहन में लगे टेपों के टायर पंचर हो गए थे और सिलेंडर नीचे उतारे गए। इसी बीच रसद विभाग ने कार्रवाई कर दी। जवाब दे दिया जाएगा।
नहीं हो रही प्रभावी कार्रवाई
शहर में अवैध रिफलिंग व रसोई गैस सिलेंडर के व्यसायिक उपयोग के मामले थम नहीं रहे है। गत वर्ष हुए हादसे के बाद भी लोगों ने सबक नहीं लिया। गत दिवस एक वैन में आग लगी और एक बड़ा हादसा टल गया। इसके बावजूद रसद विभाग की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहंी की जा रही है। यही कारण है कि इन अवैध काम करने वालों के हौंसले बुलंद है।हालांकि रसद निरीक्षक हेमंत आर्य का दावा है कि अवैध रिफलिंग व दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है और बुधवार को भी सभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो