scripttrailer caught fire suddenly in beawar ajmer | टैंकर व ट्रेलर सहित चार वाहन धधके, ढाई घंटे तक चला आग का तांडव | Patrika News

टैंकर व ट्रेलर सहित चार वाहन धधके, ढाई घंटे तक चला आग का तांडव

locationब्यावरPublished: Dec 02, 2022 06:58:55 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

सदर थाना क्षेत्र के मसूदा रोड पर तिराहा के पास एक होटल के पास खड़े टैंकर ने शुक्रवार दोपहर को आग पकड़ ली। देखते ही देखते टैंकर धूं-धूं कर जलने लगा।

beawar.jpg

ब्यावर (अजमेर)। सदर थाना क्षेत्र के मसूदा रोड पर तिराहा के पास एक होटल के पास खड़े टैंकर ने शुक्रवार दोपहर को आग पकड़ ली। देखते ही देखते टैंकर धूं-धूं कर जलने लगा। इसके पास ही खड़े तीन ट्रेलर आग की लपटें बढ़ने पर जल गए। टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था जिससे आग तेजी से फैलती रही। आगे को बुझाने में करीब ढाई घंटे का समय लगा। इससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.