scriptवन विभाग की टीम पर अचानक हुआ हमला | villegers throw stones on forest department team | Patrika News

वन विभाग की टीम पर अचानक हुआ हमला

locationब्यावरPublished: Apr 08, 2019 03:33:42 pm

Submitted by:

tarun kashyap

मसूदा क्षेत्र के ग्राम देवास व रामगढ़ के पास जंगल का मामला, हाथ में लकडिया लेकर ऐड़ा खेलने जा रहे लोगों को पकड़ा तो अन्य ने फैंके पत्थर, तीन मोटरसाइकिले की बरामद

वन विभाग की टीम पर अचानक हुआ हमला

वन विभाग की टीम पर अचानक हुआ हमला


ब्यावर. मसूदा वन क्षेत्र की टीम पर कुछ ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। हालांकि पथराव में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। ग्रामीण दूरी पर होने से टीम तक पत्थर नहीं पहुंच सके। ग्रामीण समूह में हाथों में लकडिय़ा लेकर जंगल की ओर जा रहे थे। वन विभाग के अधिकारियों ने ऐड़ा (आखेट) खेलने जाने की आशंका के चलते इनका पीछा किया। ग्रामीण पथराव करते हुए भाग गए। जबकि मौके से दो नाबालिग सहित आठ को पकड़ा है। वन विभाग ने मामला दर्ज कर छह जनों को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। जिला वन अधिकारी सुबौध कौर, प्रशिक्षु आईएफएस रविकुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी मुलकेशकुमार सालवान सहित अन्य वन क्षेत्र का दौरा कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम देवास व रामगढ़ के पास लोग समूह में जंगल की ओर जाते हुए नजर आए। इनके हाथों में लकडिय़ां थी। वन विभाग के अधिकारियों को जंगल में ऐडा खेलने की आशंका हुई। इसके चलते उन्होंने उनका पीछा किया। इस दौरान ग्रामीण पथराव करते हुए रवाना हो गए। स्थिति को भांपते हुए जिला वन अधिकारी सुबौधकौर ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। इसके बाद मौके पर मसूदा थाना की पुलिस पहुंच गई। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके से तीन मोटरसाइकिल अपने कब्जे में ली। मौके से नया गांव निवासी शकूर काठात, मैदा का बाडिया निवासी अजीज काठात, अखावतों का बाडिया निवासी धर्मा काठात, मैदा का बाडिया नया गांव निवासी अकरम काठात, उतमी निवासी शाबिर एवं द्वेतपुरा निवासी सावरसिंह को पकड़ लिया। वन विभाग ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। टीम की ओर से युवकों से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई के दौरान वनपाल मुकेश मीणा, वनपाल भगवानसिंह, वनरक्षक रोहित कुमार, दिनेशकुमार, भगवानसिंह, भरतसिंह, गीता व रेखा सहित अन्य शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो