ब्यावर

बूथ स्तर पर मजबूती से उतरे कार्यकर्ता

एक दिवसीय बूथ स्तरीय अभिकर्ता प्रशिक्षण शिविर

ब्यावरFeb 16, 2019 / 06:08 pm

tarun kashyap

बूथ स्तर पर मजबूती से उतरे कार्यकर्ता

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
ब्यावर. मजबूत और स्वर्णिम भारत के निर्माण के लिए कांग्रेस के हाथों में नेतृत्व आना नितांत आवश्यक हैं। इसे साकार करने के लिए सभी को बूथ स्तर पर मजबूती से उतरना होगा। यह बात अजमेर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने कही। वे यहां मुक्ता मिश्री भवन में आयोजित मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत आयोजित एक दिवसीय बूथ स्तरीय अभिकर्ता प्रशिक्षण शिविर में अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात 2 मिनट का मौन रखकर जमू कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्यावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शर्मा ने विश्वास दिलाया कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश और देशभर सहित ब्यावर में भी कांग्रेस का परचम रहेगा और राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस विजयी होगी । इसके लिए कार्यकर्ता बूथ स्तर पर तैयार है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेशभर में 15 से 25 फरवरी तक बूथ स्तरीय अभिकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ब्यावर में हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को पार्टी की नई नीति के बारे में समझाते हुए कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर कांग्रेस की उपलब्धियों को गिनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षिकों ने भाग लेकर पार्टी के बारे में समझाया। प्रदेश प्रशिक्षक अनिल डांगी, अनिल डांगी, वंदना माथुर, अनुराग दाधीच आईटी सेल, शिजु पी. जॉय, विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी पारस पंच, ब्यावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व पीसीसी सदस्या चंद्रकांता मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र झंवर, राजेंद्र ओस्तवाल सहित अनेक कांग्रेस वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्यावर ब्लॉक अध्यक्ष अजय शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में जवाजा अध्यक्ष विरेंद्र रावत, जितेंद्रसिंह राजावत, अजमेर जिला देहात कांग्रेस महासचिव अजमत काठात, सुनिल कांठेड़, गोपाल कृष्ण डाणी, अनिल शर्मा, मोहमद हारूण छीपा, मोहमद रफीक छीपा, अय्युब गौरी, मजीद कुरैशी, बालकिशन गोठवाल, राजेश शर्मा, अजय स्वामी, वृतंजय आर्य, प्रशांत प्रजापत, मदन मोहन त्रिपाठी, रवि डंडायत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Home / Beawar / बूथ स्तर पर मजबूती से उतरे कार्यकर्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.