scriptपानी पीकर ऐसा हुआ इनका हाल | workers hospitilized after drinking water | Patrika News

पानी पीकर ऐसा हुआ इनका हाल

locationब्यावरPublished: May 09, 2019 06:55:59 pm

Submitted by:

tarun kashyap

अमृतकौर चिकित्सालय में कराया भर्ती, प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मिली छुट्टी

पानी पीकर ऐसा हुआ इनका हाल

पानी पीकर ऐसा हुआ इनका हाल

ब्यावर. समीपवर्ती लामाना ग्राम मेे स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में कार्यरत तीस से ज्यादा श्रमिकों की तबीयत बिगड़ गई।जिनका प्राथमिक उपचार राजकीय अमृतौर चिकित्सालय में कराया गया। बताया जाता है कि दूषित पानी पीने के कारण श्रमिको को उल्टिया व शरीर में जलन होने लगी। जानकारी के अनुसार अजमेर रोड लामाना ग्राम में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में बुधवार की शाम को श्रमिको ने खाना खाने के बाद टंकी से पानी पीया। पानी पीने के कुछ देर बाद एक के बाद एक श्रमिको की हालत बिगडने लगी। कई श्रमिक उल्टिया करने लगे तो कई श्रमिको को सीने मे जलन होने लगी। इस पर स्थानीय चिकित्सक से उपचार लिया।सुबह तक भी जब हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो श्रमिको को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय भर्ती कराया। श्रमिको में सभी उत्तर प्रदेश के निवासी है। अस्पताल में भर्ती शैलेन्द्र (25), हरीशचंद्र , मोहन (45), राजा राजपुत (22), ब्रजेश कुमार (23)संतोष, छोटु, दिनेशचंद्र, नारायण आदि श्रमिकों ने बताया कि दूषित पानी पीने से हालत खराब हुई। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।(कासं)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो