scriptमोदी के मंत्री हुए गायब! ढूंढ़ने वाले को मिलेगा बड़ा इनाम, संसदीय क्षेत्र में लगे लापता होने के पोस्टर | Central Minister Giriraj Singh Is Missing Poster Seen In Begusarai | Patrika News

मोदी के मंत्री हुए गायब! ढूंढ़ने वाले को मिलेगा बड़ा इनाम, संसदीय क्षेत्र में लगे लापता होने के पोस्टर

locationबेगूसरायPublished: Jul 25, 2020 08:53:00 pm

Submitted by:

Prateek

पोस्टर में यह भी लिखा है कि इन्हें ढूंढ़ने वाले को इनाम दिया जाएगा (Central Minister Giriraj Singh Is Missing Poster Seen In Begusarai Bihar) (Bihar News) (Begusarai News) (Giriraj Singh) (PM Narendra Modi) (Narendra Modi) (Modi)…
 

मोदी के मंत्री हुए गायब! ढूंढ़ने वाले को मिलेगा बड़ा इनाम, संसदीय क्षेत्र में लगे लापता होने के पोस्टर

मोदी के मंत्री हुए गायब! ढूंढ़ने वाले को मिलेगा बड़ा इनाम, संसदीय क्षेत्र में लगे लापता होने के पोस्टर

प्रियरंजन भारती…

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह के लापता होने के पोस्टर पर इन दिनों सियासत गरमा गई है। मंत्री के लापता होने से संबंधित पोस्टर शहर के अनेक सार्वजनिक स्थानों पर पिछले दिनों चस्पा किए गए थे। पोस्टर में यह भी लिखा है कि इन्हें ढूंढ़ने वाले को ईनाम दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

सुशांत मामले में CBI जांच की चिट्ठी का पीएम मोदी ने लिया संज्ञान, फैंस को अब एक्शन का है इंतजार

जगह—जगह लगाए गए पोस्टर…

 

मोदी के मंत्री हुए गायब! ढूंढ़ने वाले को मिलेगा बड़ा इनाम, संसदीय क्षेत्र में लगे लापता होने के पोस्टर

गिरिराज सिंह के लापता होने संबंधी पोस्टर बेगूसराय के अनेक सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं। शहर के समाहरणालय, सदर अस्पताल, बस स्टैंड, शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय समेत कई स्थानों पर लगे पोस्टरों को स्थानीय लोग बड़ी चाव से देख रहे हैं।इस पर कानाफूसी और चर्चाएं भी खूब हो रही हैं। स्थानीय सकलदेव सिंह कहते हैं कि ये सब विरोधियों की शरारत है। मंत्री की लोकप्रियता से जले भुने लोग ही ऐसी हरकतें कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Bihar Assembly election 2020: Election commission का आदेश- मतदान में टूथपिक्स और दस्ताने का होगा इस्तेमाल

भाजपा ने कांग्रेस की ओछी हरकत क़रार दिया…

गिरिराज सिंह के लापता होने संबंधी पोस्टर किसने जारी किए और जगह—जगह चिपकाए, यह तो स्पष्ट नहीं है मगर भाजपा के स्थानीय नेता इस पर आग बबूला हो रहे हैं। भाजपा नेता रामकुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने ही यह गंदा काम किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद होने के नाते गिरिराज सिंह अक्सर हर हफ्ते क्षेत्र में आकर लोगों से मिलते और उनकी फरियाद सुनते रहे हैं। अभी कोरोना संक्रमण के चलते कुछ महीनों से वह एहतियातन नहीं आ रहे हैं। इसे गलत ढंग से एजेंडा बनाकर विरोधियों ने दुष्प्रचार करना शुरु कर दिया है।

यह भी पढ़ें

24 घंटे में दुनिया भर में 2.84 लाख से अधिक नए Corona Case दर्ज: WHO

नहीं होगा इसका कोई असर…

स्थानीय भाजपा नेता राजकुमार सिंह ने कहा कि विरोधियों के दुष्प्रचार का कोई असर नहीं पड़ने वाला। गिरिराज सिंह एक जमीनी पकड़ वाले नेता हैं और सभी से उनके रिश्ते कायम हैं। विवादों से उनका पुराना नाता है। पहले भी विवादित मुद्दों पर बेबाक बोल से वह चर्चा में बने रहे हैं। तल्ख और साफगोई से टिप्पणी करने वाले गिरिराज सिंह हमेशा ही सुर्खियों में बने रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो