Crime News: आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वालों को दस साल कैद
बेमेतराPublished: Oct 14, 2023 05:28:07 pm
Bemetara Crime News: कर्ज के लिए तगादा कर युवक को आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में न्यायालय ने पांच लोगों को 10 साल सश्रम कैद की सजा सुनाई।


आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वालों को दस साल कैद
बेमेतरा। CG Crime News: कर्ज के लिए तगादा कर युवक को आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में न्यायालय ने पांच लोगों को 10 साल सश्रम कैद की सजा सुनाई। यह फैसला पंकज कुमार सिन्हा प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एफ.टीसी) के न्यायालय में सुनाया गया। सजा पाने वालों में रायपुर निवासी विक्की डेंगवानी, विशाल मोटवानी, सुरेश उर्फ सोनू मोटवानी, दिनेश मुलानी एवं श्रेयांश नाहटा शामिल हैं।