script

बेमेतरा जिले में 42 नए पंचायतों का हुआ गठन जिले में अब 429 ग्राम पंचायत

locationबेमेतराPublished: Oct 16, 2019 11:40:46 pm

जिले में नए सिरे से ग्राम पंचायतों का पुर्नगठन किया गया है। जिसमें जिले में 42 नए ग्राम पंचायत बनाए गए हंै। जिसके बाद अब जिले में अब 429 ग्राम पंचायत हो गए हैं।

बेमेतरा जिले में 42 नए पंचायतों का हुआ गठन जिले में अब 429 ग्राम पंचायत

बेमेतरा जिले में 42 नए पंचायतों का हुआ गठन जिले में अब 429 ग्राम पंचायत

बेमेतरा . जिले में नए सिरे से ग्राम पंचायतों का पुर्नगठन किया गया है। जिसमें जिले में 42 नए ग्राम पंचायत बनाए गए हंै। जिसके बाद अब जिले में अब 429 ग्राम पंचायत हो गए हैं। बेमेतरा, नवागढ़, साजा, बेरला जनपद के लिए जारी परिसीमन प्रकिया के बाद बुधवार को जारी किए सुची के अनुसार बेमेतरा जनपद में 7 ग्राम पंचायत नया बनाया गया है। नवागढ़ में 17 नए ग्राम पंचायत और साजा व बेरला में 9-9 नए पंचायतों का गठन किया गया है। बताना होगा कि राज्य सरकार के द्वारा ग्राम पंचायतों के जनसंख्या, आवागमन की सुविधाओं एवं भौगोलिक स्थिति के अनुसार ग्राम पंचायतों के परिसीमन व पुनर्गठन के लिए प्रथम सूची का प्रकाशन कर गावों से 14 अक्टूबर तक दावा आपत्तियां मंगाई गई थी, जिसका परीक्षण संबंधित विकासखंड के अनुविभागीय अधिकारी व जनपद पंचायत के सीईओ के द्वारा किया गया था। जिसकी रिपोर्ट अधिकारियों के द्वारा कलक्टर को सौंपा गया था। कलक्टर के अनुमोदन के बाद ग्राम पंचायतों के अंतिम सूची का प्रकाशन बुधवार को किया गया है।
पिछले चुनाव में थे 387 ग्राम पंचायत
जिला पंचायत सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे ने बताया कि ग्राम पंचायतों के परिसीमन व पुनर्गठन के लिए दावा-आपत्तियों का निराकरण करने के बाद कलक्टर से अनुमोदन कराकर जिले में गठित ग्राम पंचायतों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 2014 के दौरान जिले के चारों ब्लॉकों में बेमेतरा में 103 ग्राम पंचायत, साजा में 97 ग्राम पंचायत, बेरला में 97 एवं नवागढ़ में 93 ग्राम पंचायत को मिलाकर कुल 387 ग्राम पंचायत थे। जिसके बाद आगामी निर्वाचन के लिए पुनर्गठन कर प्रारंभिक सूची मे 34 नए पंचायत बनाने के लिए प्रस्ताव जारी कर दावा आपत्ति मंगाया गया था, जिसके बाद जिले में दावों के अनुसार जिला में 8 और नए ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है। जिसके बाद जिले में कुल 42 नए ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है।
पूर्व में जारी सूची को किया गया निरस्त
प्रदेश में ग्राम पंचायतों के पुर्नगठन के लिए दो बार प्रक्रिया अपनाया गया है। जिसमें पहली बार अंतिम सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को कर दिया गया था। जिसमें 34 नए पंचायत बनाए गए थे।
बेमेतरा विकासखंड में सोनपुरी, मोढ़े, बहरबोड़, मुरकी, ओटेबंद व राउरपुर को नया ग्राम पंचायत बनाया गया था, जिसे यथावत रखते हुए बेमेतरा में भुरकी को नया ग्राम पंचायत बनाया गया है।
नवागढ़ विकासखंड में पूर्व में बढ़ाकर 107 ग्राम पंचायत बनाया गया था, जिसके बाद दूसरी बार जारी प्रक्रिया में नवागढ़ में अंधियारखेार, कौडिया, बोटेबोड़, बुचीपुर समेत बोईरकचरा, धोबनीखुर्द, अतरगवां, चकलाकुण्डा, बधुली, टूरा सेमरिया, जुनाडांडू, मक्खनपुर, खटई, धोबघट्टी, खपरी ए, लोहड़गिया एवं मोहलाईन को ग्राम पंचायत बनाया गया है। जिसके साथ नवागढ़ में पंचायतों की संख्या बढ़कर 111 हो गया है।
साजा विकासखंड में 9 नए पंचायतों का गठन किया गया है। जिसमें धौराभाठा, अगरी, गर्रा, नवागांव गहीरा, रमपुरा, सोमईखुर्द, लालपुर, जानो एवं डेहरी को नया ग्राम पंचायत बनाया गया है। साजा में अब कुल 106 पंचायत होगा।
बेरला विकासखंड में 9 ग्राम पंचायतों का पुर्नगठन कर नया बनाया गया है। जिसमें मुड़पार व अछोली, चिखला, हडग़ांव, बुड़ेरा, सोरला, कुम्ही, लाटा एवं टेमरी को नया ग्राम पंचायत बनाया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो