बेमेतरा में हादसा ! शिवनाथ नदी में नहाने गया मासूम तेज बहाव में बहा, 24 घंटे के बाद भी नहीं मिला सुराग
बेमेतराPublished: Sep 16, 2023 02:31:39 pm
Child drowns in Shivnath river of Bemetara: गुरूवार की सुबह नहाते समय शिननाथ नदी में डूबे आठ वर्षीय बालक का घटना के 36 घंटे बाद भी नहीं मिला है।


बेमेतरा के शिवनाथ नदी में बालक डूबा
Child Drowned in Bemetara: बेमेतरा। चंदनु थाना क्षेत्र के ग्राम मउ में गुरूवार की सुबह नहाते समय शिननाथ नदी में डूबे आठ वर्षीय बालक का घटना के 36 घंटे बाद भी नहीं मिला है। बालक की पतासाजी के लिए शिवनाथ नदी में 30 किलोमीटर दूरी तक सर्च किया गया है। बालक (CG Hindi News) की तालाश में नगर सेना व लोकल मछुवारो का लगातार मदद लिया जा रहा है।