script8 year old boy drowned in Shivnath river of Bemetara News | बेमेतरा में हादसा ! शिवनाथ नदी में नहाने गया मासूम तेज बहाव में बहा, 24 घंटे के बाद भी नहीं मिला सुराग | Patrika News

बेमेतरा में हादसा ! शिवनाथ नदी में नहाने गया मासूम तेज बहाव में बहा, 24 घंटे के बाद भी नहीं मिला सुराग

locationबेमेतराPublished: Sep 16, 2023 02:31:39 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Child drowns in Shivnath river of Bemetara: गुरूवार की सुबह नहाते समय शिननाथ नदी में डूबे आठ वर्षीय बालक का घटना के 36 घंटे बाद भी नहीं मिला है।

Child drowns in Shivnath river of Bemetara
बेमेतरा के शिवनाथ नदी में बालक डूबा
Child Drowned in Bemetara: बेमेतरा। चंदनु थाना क्षेत्र के ग्राम मउ में गुरूवार की सुबह नहाते समय शिननाथ नदी में डूबे आठ वर्षीय बालक का घटना के 36 घंटे बाद भी नहीं मिला है। बालक की पतासाजी के लिए शिवनाथ नदी में 30 किलोमीटर दूरी तक सर्च किया गया है। बालक (CG Hindi News) की तालाश में नगर सेना व लोकल मछुवारो का लगातार मदद लिया जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.