scriptफिल्मी स्टाइल में मिला गायब हुआ 90 डोज कोरोना वैक्सीन, 9 घंटे तक पुलिस छानती रही खाक, कलेक्टर से लेकर अधिकारी सकते में | 90 dose vaccine found missing in Bemetara, notice to negligent | Patrika News

फिल्मी स्टाइल में मिला गायब हुआ 90 डोज कोरोना वैक्सीन, 9 घंटे तक पुलिस छानती रही खाक, कलेक्टर से लेकर अधिकारी सकते में

locationबेमेतराPublished: Mar 07, 2021 07:31:55 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

सीएमएचओ बेमेतरा डॉ. एसके शर्मा ने बताया कि बेमेतरा भंडार, नवागढ़ परिवहन करने व मिलान करने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।
 

फिल्मी स्टाइल में मिला गायब हुआ 90 डोज कोरोना वैक्सीन, 9 घंटे तक पुलिस छानती रही खाक, कलेक्टर से लेकर अधिकारी सकते में

फिल्मी स्टाइल में मिला गायब हुआ 90 डोज कोरोना वैक्सीन, 9 घंटे तक पुलिस छानती रही खाक, कलेक्टर से लेकर अधिकारी सकते में

बेमेतरा/नवागढ़. बेेमेतरा जिले के नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 90 डोज कोरोना वैक्सीन चोरी होने की खबर से समूचे प्रशासनिक अमले का हाथ-पांव फूल गया। आनन-फानन में सीएमएचओ डॉ. सतीश शर्मा ने नवागढ़ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र भेजा। केंद्र की महत्वपूर्ण अतिसंवेदनशील अभियान में पलीता लगता देख कर कलेक्टर ने नवागढ़ तहसीलदार को अस्पताल भेजकर जानकारी ली। दिनभर इस पर समूचा अस्पताल प्रबंधन खोजबीन करता रहा। शनिवार शाम लगभग पांच बजे सीएमएचओ ने पत्र जारी कर चोरी की घटना से इनकार किया और जिला भंडार में अतिरिक्त डोज मिलने से जिले को मिले वैक्सीन का सही हिसाब होना बताया।
लापरवाही की हद
जिस वैक्सीन के स्वागत के लिए अधिकारी आरती का थाल लेकर खड़े थे, उस वैक्सीन के प्रति सजगता कितनी है, सार्वजनिक हो गया। बेमेतरा भंडार से जब नवागढ़ को 960 डोज दी गई तो लेने व देने वालों ने मिलान क्यों नहीं किया। नवागढ़ कोल्ड स्टोरेज में जिसकी ड्यूटी थी, उन्होंने क्या किया। क्या कागजी जमा खर्च हुआ। जिस रूम में परिंदे को पर मारने की अनुमति नहीं, वहां पर स्टॉक के मिलान में इतनी बड़ी लापरवाही क्यों की गई। इस पर जवाबदारों ने अब चुप्पी साध ली है।
नोटिस किया जारी
रेणुका रात्रे, तहसीलदार, नवागढ़ ने बताया कि वैक्सीन चोरी की सूचना पर अस्पताल गई थी, वहां पर विभाग के लोग जांच में जुटे थे। सीएमएचओ बेमेतरा डॉ. एसके शर्मा ने बताया कि बेमेतरा भंडार, नवागढ़ परिवहन करने व मिलान करने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। कोई वैक्सीन चोरी नहीं हुई है। नवागढ़ भेजे गए वैक्सीन में से 90 डोज जिला भंडार में सुरक्षित मिला है। इसमें जिसकी भी लापरवाही होगी, कार्रवाई तय है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो